आगज़नी की मार से टूटे राजेश गौतम का हौसला बने विवेक मौर्य
आग से ख़ाक हुए पीड़ित दलित परिवार को नारायण फ़ाउंडेशन ने भवन निर्माण सामाग्री, आर्थिक मदद, कपड़े और बच्चों की शिक्षा सामग्री कराई उपलब्ध
अम्बेडकरनगर।
रात आठ बजे राधिका पत्नी राजेश कुमार चूल्हे पर खाना बना रहीं थीं, अचानक चूल्हे की आग से निकली तेज लपक से झोपड़ी में आग लग गयी और घर में रखी दो साइकिल जिनसे इनकी बच्चियां स्कूल आती जाती थीं और इन बच्चों की किताब कापी घर में रखा सारा राशन कपड़ा सब जलकर राख हो गया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी और घर में मातम पसर गया पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
हालांकि जान का नुक़सान तो नहीं हुआ पर परिवार के पास अपना खुद का कुछ नहीं बचा। उक्त घटना की सूचना गांव के प्रधान गुरूचरन श्रीवास्तव द्वारा नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य जी को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही विवेक मौर्य ने अपनी फाउंडेशन की टीम को मौके पर जा कर भवन निर्माण की सामाग्री, सबके कपड़े और बच्चों की शिक्षा सामाग्री साथ ही उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा की गई इस सहायता से परिवार गदगद हो उठा और पीड़ित दलित परिवार के साथ पूरी मज़बूती के साथ खड़े होने के कारण क्षेत्र में विवेक मौर्य की जमकर सराहना हो रही है।
अभी हाल ही में विवेक मौर्य ने बेवाना मण्डल के कुढ़ा मोहम्मद गढ़ ग्राम सभा के निषाद बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना पर जिसमें गांव के चार परिवारों का छप्पर नुमा मकान पूरी तरह से जलकर राख होने की घटना पर पीड़ित परिवार के घरों पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना दी, साथ ही आर्थिक मदद, परिवार में सबके लिए कपड़े, राशन के साथ साथ गृहउपयोगी वस्तुएँ देने का कार्य किया था।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोटवा महमदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा “हमारे गाँव में विगत दिन खाना बनाने के दौरान भीषण आगज़नी की घटना हुई जिसमें दलित परिवार राजेश कुमार का घर व सामान पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गया। प्रधान ने बताया कि फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य से बात कर पीड़ित परिवार की मदद करने की गुज़ारिश की जिसके बाद सामाजिक संस्था की टीम पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहुंची और पीड़ित परिवार को भवन निर्माण सामाग्री, वस्त्र और बच्चों की शिक्षण सामाग्री साथ ही आर्थिक सहायता देने का कार्य किया। इस सहायता के लिए पीड़ित परिवार व समझा के लोगों ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

Comment List