मोहर्रम के दौरान किसी भी स्थिति में ताजिए और अलम की लम्बाई 8 फीट से ज्यादा न हो - जिलाधिकारी

हम त्योहारों में कोई ऐसा कार्य न करें जो हमारी खुशियों को गम में बदल दें - जिलाधिकारी

मोहर्रम के दौरान किसी भी स्थिति में ताजिए और अलम की लम्बाई 8 फीट से ज्यादा न हो - जिलाधिकारी

शिव भक्त कावडियों को अच्छी सुविधा दे सकें, तो आने वाले समय में इस कार्य हेतु हम सबको याद रखा जाएगा - जिलाधिकारी

फिरोजाबाद -
 
आगामी मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी, नगर आयुक्त रिषि राज, जिलाधिकारी विशु राजा की उपस्थिति में नालबंद चौकी में मुस्लिम धर्म गुरुओं और विभिन्न मुस्लिम कमेटी के अध्यक्षों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को देखते हुए बिजली इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है,
 
वर्षा की संभावनाओं के दृष्टिगत जल भराव से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारी प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है, उन्होंने सभी उपस्थित कमेटी के अध्यक्षों और धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में ताजिऐं और अलम की लंबाई 8 फीट से ज्यादा न हो गैर पारंपरिक कोई भी तरिका त्योहारों के दौरान अपनाया न जाए, साथ ही त्यौहार के दौरान अस्त्र-शस्त्र या तोड़फोड़ की चीज कदापि न ले जाएं, साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे की आवाज कम से कम हो, जिससे किसी को असुविधा न हो, यदि इसका कहीं भी उल्लंघन होता है, तो लाइसेंस रद्द कराया जाएगा, साथ ही उस पर एफआईआर कराई जाएगी, आप सब उपस्थित धर्म गुरु यहां दिए जा रहे निर्देशों को नीचे तक पहुंचाएं, जिससे इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे।
 
 जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि घटनाऐं, वहां घटित होती हैं जहां संभावनाएं कम होती हैं, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है, त्योहार आपसी भाईचारा खुशियां और जीवन में प्रफुल्लित रहने का संदेश देते हैं, इसलिए जरूरी है कि हम त्योहारों में कोई ऐसा कार्य न करें जो हमारी खुशियों को गम में बदल दें, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ताजिया दफीना के स्थल करबला का भी निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत्तुल्लाह खान भी उपस्थित रहें, जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा को निर्देशित किया कि करबला में जायरीन ताजिऐ दफिना के समय नंगे पाव चलते इससे किसी के कांच व कुछ लगने का डर बना रहता जिससे यहां मिटटी पर्याप्त मात्रा में डलवाई जाए, साथ ही नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र की साफ-सफाई, बिजली लाइट, पानी के टेंकर कुुर्सी मेज की व्यवस्था भी करा ली जाए, कर्बला गेट के खराब मार्ग पर इण्टरलाकिंग की व्यवस्था की जाए, करबला के आस-पास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, जुलुस निकलने के मार्गाें पर जो तार लटके हुए है, उनकी ऊचाई बढाई जाए व जो स्ट्रीट लाइटें खराब है उन्हे दुरूस्त करा लिया जाए।
 
मोहर्रम के दौरान किसी भी स्थिति में ताजिए और अलम की लम्बाई 8 फीट से ज्यादा न हो - जिलाधिकारी
 
इसके उपरांत जिलाधिकारी टूण्डला के गांव पचोखरा गए जहां पर आगामी कांवड यात्रा को लेकर सभी सम्बन्धितों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, एस पी सिटी, आदि के साथ क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व क्षेत्र के लोग भी उपस्थित रहें, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आगामी कांवड यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, यहा पर 5 से 6 शिविर लगाऐ जाऐं,
 
जहां पर कावंडियों के ठहरने की सम्पूर्ण व्यवस्था करायी जाए, इस कार्य में प्रशासन के साथ-साथ इस क्षेत्र के लोगों का भी अहम योगदान होगा, इसके लिए वालिंटियरों की मदद ली जाए, जो कांवडियों की हर सम्भव सहायता करेंगे, इस बीच ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा जिसके लिए नागरिकों को पहले से सूचित कर दिया जाएगा, जिलाधिकारी ने कहा कि शिविरों में अच्छी व्यवस्था रहने से कावडियों का ससमय मदद की जा सकेगी, अगर यहाँ शिव भक्त कावडियों को अच्छी सुविधा दे सकें, तो आने वाले समय में इस कार्य हेतु हम सबको याद रखा जाएगा, इस अवसर पर बोलेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की टीम आपकी मदद के लिए सदैव तैयार रहेगी।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel