ड्रीमलैंड प्रदर्शन पर चला प्रशासन का चाबुक, 4 नाबालिग श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू

ड्रीमलैंड प्रदर्शन पर चला प्रशासन का चाबुक, 4 नाबालिग श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू

बस्ती।
 
बस्ती जिले के शहर के सक्सेरिया इण्टर कालेज परिसर में अवैध रूप से संचालित ड्रीमलैंड प्रदर्शनी एवं मेला पर प्रशासन का चाबुक चल ही गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ए0एच0टी0यू0 नोडल अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में इनपुट के आधार पर प्रदर्शनी में औचक छापेमारी की गई। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक व श्रमप्रवर्तन अधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 
 
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पत्र के अनुपालन में बाल श्रम व भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु जनपद स्तर पर अभियान चलाए जाने वाले अभियान के तहत रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू अभिय़ान के दौरान कुल 04 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराते हुए रेस्क्यू किया गया तथा बालकों को उनके अभिभावक को सुपुर्द करते हुए नियोक्ताओं के विरुद्ध श्रम विभाग की टीम द्वारा  विधिक कार्यवाही की गयी।
 
प्रभारी निरीक्षक विनय पाठक ने बताया कि बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान के तहत छोटे बड़े प्रतिष्ठान, कारखाने, उद्योगों, दुकान, खदानों, ईट भट्ठों, निर्माण स्थलों आदि क्षेत्र के निर्माण में बालकों से श्रम कराना अपराध है। प्राप्त शिकायतों के आधार पर बस्ती शहर क्षेत्र के अन्तर्गत लगी प्रदर्शनी, मेला में लगी दुकानों पर छापेमारी की गई।
 
उन्होने कहा दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel