उम्मीद की किरण 2025": रोटरी क्लब सुपौल द्वारा आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार तपेश्वर मिश्र एवं मुकेश कुमार की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही

उम्मीद की किरण 2025

जितेन्द्र कुमार राजेश

सुपौल, । रोटरी क्लब सुपौल एवं महावीर सेवा सदन, कोलकाता के संयुक्त प्रयास से आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर "उम्मीद की किरण 2025" का उद्घाटन शुक्रवार को सुपौल प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में जिलाधिकारी सावन कुमार ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में रोटरी क्लब सुपौल के अध्यक्ष डॉ. राजा राम गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी सावन कुमार एवं रोटेरियन डॉ. कन्हैया प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने रोटरी क्लब के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और कहा कि समाज के वंचित वर्ग के लिए इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों वाले कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताते हुए प्रशासनिक सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया।
Sup6
यह शिविर 20 जून से 22 जून तक चलेगा, जिसमें पूर्व से पंजीकृत लाभार्थियों के कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण किया जा रहा है। साथ ही शिविर स्थल पर नए पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है, जो 20 और 21 जून तक जारी रहेगी। शिविर का संचालन महावीर सेवा सदन कोलकाता के डॉ. एस. एस. प्रभाकर के नेतृत्व में चिकित्सकों की पांच सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि इस पुनीत कार्य में तकनीशियन के रूप में शामिल अधिकांश स्वयं दिव्यांग हैं।

इस अवसर पर परियोजना अध्यक्ष डॉ. उदय कर्ण ने शहरवासियों से अपील की कि वे शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और 21 जून तक पंजीकरण करवा लें।

रोटरी क्लब सुपौल के आगामी सत्र के अध्यक्ष एवं नगर परिषद सुपौल के चेयरमैन राघवेंद्र झा ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में भी कई सामाजिक कार्य किए गए हैं, जिनमें हेल्थ कैंप, रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, सर्वाइकल कैंसर एवं मेंस्ट्रुअल हेल्थ अवेयरनेस जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
SUP--6
आज के शिविर में लगभग 60 से अधिक लाभार्थियों के अंगों की माप लेकर प्रत्यारोपण की प्रक्रिया की जा रही है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सुपौल के सदस्य प्रशांत कुमार (सचिव), कुणाल कुमार (कोषाध्यक्ष), आगामी सचिव रवि जैन, अजय कांत झा (विकास पदाधिकारी, एलआईसी), प्रज्ञा प्रीति, सोनी सिम्मी, अनिता कुमारी, गीतांजलि चौधरी, डॉ. विनोद कुमार (नेत्र चिकित्सक), गौरव गुप्ता, प्रिंस कुमार, बृजकिशोर मिश्रा, जितेन्द्र जैन, संजीत कुमार, सुनील चौधरी, शरद मोहनका (वरिष्ठ अधिवक्ता), बैजू चौधरी, नीरज किशोर सिंह, मनोज गुप्ता, डॉ. शांति भूषण (शिशु रोग विशेषज्ञ), एवं अमित आनंद उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार तपेश्वर मिश्र एवं मुकेश कुमार की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel