शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को ससमय प्राप्त हो, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो।

अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4/नोडल दिनेश मोहन ने बताया कि वर्तमान में नहरों में शिल्ट सफाई का कार्य लगभग पूरा करा लिया गया है।

शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को ससमय प्राप्त हो, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो।

बस्ती।
 
 
शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को ससमय प्राप्त हो, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। विकास भवन सभाकक्ष में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्धता व तत्परता के साथ कार्यानुपालन सुनिश्चित किया जाय।
 
शिथिलता बरतने वाले अधिकारी बख्शे नही जायेंगे। बैठक की कार्यवृत्ति जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठकोपरान्त यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
 
       विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने कहा कि बैठक के प्रतिभागी अधिकारीगण अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, कार्यो के प्रति बैठक के पूर्व ही होमवर्क कर लें, ताकि बैठक में सही जानकारी दे सकें, किसी भी दशा में तथ्यों को घुमाफिराकर प्रस्तुत करना तर्क संगत नही है। ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधियों का अनावश्यक समय नष्ट होता है। 
 
      अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4/नोडल दिनेश मोहन ने बताया कि वर्तमान में नहरों में शिल्ट सफाई का कार्य लगभग पूरा करा लिया गया है। आगामी 16 जून से नहरों में पानी छोड़े जाने की कार्यवाही संचालित है। उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए मिनीकिट आ चुका है। इसके साथ ही अनुदानित बीज का वितरण क्षेत्रीय कृषि गोदामों से किया जा रहा है। भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने बताया कि जनपद में कृषको हेतु 49 तालाब का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें चयनित किसान को तालाब खुदायी के लिए 52500 रूपये की अनुदान प्रदान की जाती है। 
 
      लधु सिंचाई विभाग के सुजीत कुमार ने बताया कि जनपद में उथले बोरिंग का 5850 लक्ष्य प्राप्त है। इसके सापेक्ष अभी तक 799 बोरिक करायी जा चुकी है। सहायक अभियन्ता नलकूप सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 04 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 02 विद्युत दोष से बन्द है, जिनके यथाशीघ्र संचालन की कार्यवाही की जा रही।
 
बैठक में सांसद प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, विधायक सदर प्रतिनिधि मो. सलीम, हर्रैया के सरोज मिश्रा, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव, डा. वी.आर. मौर्य, भानुप्रताप त्रिपाठी, सुधीर कुमार तिवारी, शिवचरन, हरिशचन्द्र उपाध्याय, सुनील यादव, जगवीर शाही, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, शिवगोपाल शुक्ला, आदित्य, सुजीत श्रीवास्तव, राजनारायण तिवारी, लाल बहादुर व दुर्गेश कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन सरयू नहर खण्ड-4 के सहायक अभियन्ता विजय कुमार आर्य ने किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel