लखनऊ रोड रेलवे क्रॉसिंग आज रात 8 बजे से रहेगी बंद

लखनऊ रोड रेलवे क्रॉसिंग आज रात 8 बजे से रहेगी बंद

लालगंज (रायबरेली)।
 
कस्बे के बछरांवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग  गेट संख्या 72 बी बृहस्पतिवार की रात 8 बजे से बंद रहेगी। यह बंदी ट्रैक और फाटक की मरम्मत के लिए की जा रही है। क्रॉसिंग शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी। रेलवे विभाग ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके लिए उत्तर रेलवे डलमऊ के वरिष्ठ अभियंता भानु प्रताप सिंह ने एसडीएम को पत्र भेजकर वैकल्पिक रूट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।
 
बछरावां की ओर से लालगंज आने वाले वाहन अब तौधकपुर होते हुए रायबरेली रोड की ओर भेजे जाएंगे। इसी तरह बछरावां की ओर जाने वाहनों को कस्बे से रायबरेली रोड पर फायर स्टेशन के निकट से तौधकपुर होते हुए भेजा जाएगा। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक यह मार्ग सामान्य रूप से खुला रहेगा। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरुरी स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel