विद्यालय के मेधावी छात्र - छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित

विद्यालय के बरामदा का हुआ भूमि पूजन व शिलान्यास

विद्यालय के मेधावी छात्र - छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित

स्वतंत्र प्रभात 
सिद्धार्थनगर।
 
जिले के बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक विनय  वर्मा ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से बनने वाले बरामदा कार्य का भूमि-पूजन व शिलान्यास भी किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
 
शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क समेत सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए वह मेहनत करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए जितना भी प्रयास होगा मैं करुंगा। विद्यालय में अभी 17 लाख 50 हजार रुपए की लागत से विधायक निधि से बरामदा निर्माण कार्य होना है। पचपेड़वा ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि शोहरतगढ़ विधायक हमेशा ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए अधिकारियों से लड़ते रहते हैं।
 
इस दौरान प्रबंधक अनुपम शुक्ल,प्रधानाचार्य रवि शुक्ल,प्रदीप कमलापुरी, रामदास मौर्य,मयंक शुक्ल,अजय वरुण,विनय शुक्ल,विजय पाठक,जगदंबा चौबे, आशाराम, धन्नजय पाठक आदि मौजूद रहे।
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel