रेणुकूट में हिन्दी पत्रकारिता दिवस एवं 9वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न
सोशल मीडिया के आने के बाद पत्रकारिता में भारी गिरावट- वरिष्ठ पत्रकार अभय भार्गव
पत्रकारिता दिवस का स्थापना दिवस
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
रेणुकूट/ सोनभद्र-
भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को मुर्धवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में हिन्दी पत्रकारिता दिवस एवं एसोसिएशन के 9वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन से हुई।
उपाध्यक्ष लल्लन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर "पत्रकारिता के गिरते स्तर का जिम्मेदार कौन?" विषय पर चर्चा आयोजित की गई। वक्ताओं ने पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार साझा किए और इसकी गुणवत्ता सुधारने पर बल दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अभय भार्गव ने कहा कि सोशल मीडिया के आने के बाद पत्रकारिता के स्तर में गिरावट आई है ।
आज हर कोई पत्रकार बनकर घूम रहा है जिसे लिखने नहीं आता वह भी कॉपी पेस्ट करके पत्रकार बन जा रहा है सोशल मीडिया के पत्रकारों के समाचार में तथ्यों का अभाव होता है और इसके कारण सही पत्रकारों की लेखनी भी संदेह के घेरे में आ जाती हैl जिससे इसके स्तर में गिरावट आ रही है इसके लिए जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा और पत्रकारिता कर रहे लोगों के लिए एक मानक तय करना होगा तभी इसमें सुधार होगाl
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम आश्रय राय ने गिरते पत्रकारिता के स्तर के लिए कई कारकों को जिम्मेदार बताया उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों पर वित्तीय दबाव रहता है इसके साथ ही राजनीतिक दबाव, सोशल मीडिया का प्रभाव और मीडिया हाउस की मनमानी भी प्रमुख कारण है उन्होंने पत्रकारों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की भी बात कहीl कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित करना तथा पत्रकारिता के महत्व पर संवाद स्थापित करना था।
चर्चा उपरांत प्रदेश के कई जनपदों के साथ-साथ झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश से आये पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन में विवेक पांडेय, ए के गुप्ता,अखिलेश कुमार मिश्रा, नईम गाजीपुरी, अमिताभ मिश्र, सर्वेश सिंह, किशन पाण्डेय, मुन्ना ओझा मनोज तिवारी, संतोष नागर, एमपी गांधी,अवधेश शुक्ला, राजाराम, एस के दुबे, चिंरजिवी दुबे, नीरज पाठक, अजय राय अखिलेश यादव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें

Comment List