संगठन के स्थापना दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर रा०प०सु०प० रजि० बांदा की आवश्यक बैठक संपन्न

संगठन के स्थापना दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर रा०प०सु०प० रजि० बांदा की आवश्यक बैठक संपन्न

ललित कुमार बाँदा

जनपद बांदा, 

बांदा में रविवार 25 मई को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन पर एवं बांदा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज निगम की अध्यक्षता में आगामी 27 मई को संगठन के स्थापना दिवस एवं तिरंगा रैली, शरबत वितरण आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन नगर क्षेत्र के डिग्गी चौराहा, डॉक्टर सिंह अस्पताल के पास राघव कंप्यूटर सेंटर में आहुत की गई।

इस मौके पर संगठन के ज्यादातर पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता एवं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज निगम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु कई सुझाव दिए गए जिसपर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई और जोश के साथ आगामी कार्यक्रम को भव्यता के साथ किए जाने के लिए सहमति जताई। इस मौके पर बांदा इकाई के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा के जन्मदिन को भी बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

जिसपर राजेंद्र मिश्रा द्वारा सभी को आभार ज्ञापित किया गया। इस दौरान केक कटवाकर तथा फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की सभी ने कामनाएं की। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता एवं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज निगम द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।  इस मौके पर मितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार मिश्रा, शेखर तिवारी, दिलीप जैन, संध्या धुरिया, प्रीती साहू, जीवेश प्रकाश, पंकज शुक्ला, पूरन राय, नरेश निगम, आमोद कुमार, राजेश सिंह, गुड्डन खान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश चोरी के आभूषण, हथौड़ा, मोबाइल व पांच लाख की अवैध संपत्ति बरामद Read More पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश चोरी के आभूषण, हथौड़ा, मोबाइल व पांच लाख की अवैध संपत्ति बरामद

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel