ब्रह्मानंद जी के 131वें जन्मदिवस पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय में खेल महाकुंभ, प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक
On
हमीरपुर

बुंदेलखंड गौरव त्याग मूर्ति परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी के 131वें जन्मदिवस पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय परिसर में शनिवार को विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. सुरेंद्र सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। संयोजक डॉ. भावना शर्मा ने प्रतियोगिताओं की रूपरेखा रखी।
100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में बीएससी एजी थर्ड ईयर की कु.भाषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कु. मुस्कान (सेकंड ईयर) द्वितीय और कु. प्रांजल (सेकंड ईयर) तृतीय रहीं। छात्र वर्ग में अंकित विश्वकर्मा (थर्ड सेम) प्रथम, अजय सोनी द्वितीय एवं लोकेंद्र कुमार (फर्स्ट सेम) तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद में भी भाषा, मुस्कान व प्रांजल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए।
छात्र वर्ग में अंकित विश्वकर्मा प्रथम, सनी शर्मा द्वितीय और भारत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। ऊँची कूद में कुमारी काजल (थर्ड सेम) प्रथम, दीक्षा (फिफ्थ सेम) द्वितीय और मुस्कान तृतीय रहीं। छात्र वर्ग में अंकित विश्वकर्मा ने पहला स्थान, हर्ष राजपूत (फर्स्ट सेम) दूसरा व आलोक श्रीवास (फर्स्ट सेम) तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में दीक्षा ने गोल्ड, प्रांजल ने सिल्वर और साक्षी ने ब्रॉन्ज जीता। छात्र वर्ग में देवप्रकाश (B.Ed द्वितीय वर्ष) प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय और अवधेश प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो में छात्रा वर्ग में साक्षी प्रथम, प्रांजल द्वितीय और दीक्षा तृतीय रहीं। छात्र वर्ग में अवधेश प्रसाद ने प्रथम स्थान, दीपक ने द्वितीय और अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में दीक्षा, काजल और प्रांजल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। छात्र वर्ग में देवप्रकाश पहले, अंकित चतुर्वेदी दूसरे और अभय सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब देहरादून के नाम, स्वामी ब्रह्मानंद सामाजिक कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी फाइनल में उत्तराखंड देहरादून ने उत्तर प्रदेश एटा को हराकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एसडीएम राठ अभिमन्यु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी राठ राजीव प्रताप सिंह द्वारा स्वामी ब्रह्मानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. इंद्रपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दादा सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. बलवंत सिंह, प्रो. हल्के प्रसाद, डॉ. नरेश कुमार सिंह, डॉ. बी.के. पांडे, डॉ. आर.एस. सिंह, डॉ. दशरथ सिंह, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. एस.जी. राजपूत, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. अवधेश नारायण शुक्ला, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार, डॉ. अंकिता सैनी, डॉ. शीला सिंह, डॉ. कमलेश राजपूत, डॉ. एस.पी. अग्रवाल, डॉ. आर.बी. शर्मा, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. राम प्रकाश तथा कर्मचारियों धर्मेंद्र सिंह, राजेश चौरसिया, वीरेंद्र आर्य, नंदराम आदि का विशेष सहयोग रहा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:55:14
Redmi 15C 5G: शाओमी की सब-ब्रांड Redmi ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च कर दिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List