डीजे बंद करने को लेकर हुआ विवाद, महिला से अभद्रता और युवक पर लोहे की रॉड से हमला

डीजे बंद करने को लेकर हुआ विवाद, महिला से अभद्रता और युवक पर लोहे की रॉड से हमला

कादीपुर (सुलतानपुर)।
 
थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टैनी हसनपुर में एक बहुभोज कार्यक्रम के दौरान डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि कुछ दबंगों ने पहले महिला के साथ अभद्रता की और विरोध करने पर घर में घुसकर युवक को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
 
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सूबेदार निषाद के घर दिनांक 14 मई की शाम को बहुभोज का आयोजन था। कार्यक्रम में डीजे बज रहा था, लेकिन रात करीब 10 बजे के बाद जब परिजन खाना खाने बैठे, तभी पटीदार बनवारी लाल निषाद, उनका पुत्र सुबाष निषाद और कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और डीजे बजाने की जिद करने लगे। सूबेदार की भाभी अनीता द्वारा समय का हवाला देकर डीजे बंद रखने की बात कही गई, जिस पर विपक्षी पक्ष गाली-गलौज पर उतर आया।
 
प्राप्त शिकायत के अनुसार, गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने अनीता को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। यह देख जब सूबेदार निषाद बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी गालियाँ देते हुए लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया गया। जान बचाकर सूबेदार घर के अंदर घुसे, लेकिन हमलावर वहां भी नहीं रुके और घर में घुसकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। लोहे की रॉड और डंडों से हमले में उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
 
स्थानीय लोगों की चीख-पुकार सुनकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
 
प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर का कहना है कि मामला संज्ञान में है, मुक़दमा दर्ज़ कर लिया गया है।जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel