लूट के अभियोग में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।, कब्जे से लूट के 05 मोबाइल फोन, 02 टैबलेट व 02 मोटरसाइकिल बरामद।
हंडिया में चार डिलबरी ब्वाय कै साथ एक दिन में चार के साथ की थी लुट की वारदात।
On
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण मे गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-12.05.2025 को 04 अभियुक्त 1.पीयूष पांडेय पुत्र राजेश पांडेय निवासी अंदावा रसूलपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. रजनीश पांडेय उर्फ गोलू पुत्र चंद्रभूषण पांडेय निवासी ग्राम अर्जुनपट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. आयुष पांडेय पुत्र विजय पांडेय निवासी हनुमानगंज रामनाथपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 4. शनि उर्फ पंकज यादव पुत्र फूल चंद्र यादव निवासी ग्राम सरायपीथा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत भेस्की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

अपर उप पुलिस आयुक्त तथा पुलिस उप आयुक्तने पत्रकार वार्ता में बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0-255/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 01 मोबाइल फोन व 01 टैबलेट 6690 सैमसंग कंपनी का व 01 बैग वर्ल्ड क्राफ्ट , मु0अ0सं0- 251/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 01 मोबाइल फोन पोको कंपनी का व 4500/- रुपए, मु0अ0सं0-249/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 4800/- रुपये, तथा मु0अ0सं0- 250/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 10700/- रुपये व 01 मोबाइल फोन रियलमी कंपनी का व लूट के 01 टैबलेट व 02 अन्य मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल होंडा साईन बिना नंबर प्लेट की व 01 अपाचे मोटरसाइकिल वाहन सं0-यू0पी0 70 जी0एस0 4299 बरामद किया गया ।
उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से विभिन्न डिलीवरी ब्वाय को चाकू के बल पर मोबाइल फोन, रूपये व सामान लूटे गये थे जिसके सम्बंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-249/25, मु0अ0सं0-250/25, मु0अ0सं0-251/25, मु0अ0सं0-255/25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । तथा गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
पुलिस को पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि हम लोगो द्वारा गंगानगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रो से दोपहर के समय सूनसान जगहो पर जा रहे व्यक्तियों व डिलीवरी ब्वाय को निशाना बना कर उनकी रेकी कर मोबाइल फोन व अन्य लूट की घटना कारित की जाती थी तथा लूट के सामान को औने- पौने दाम पर बेचकर प्राप्त पैसे को आपस मे बांट लेते थे ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Jun 2025 20:32:05
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List