हण्डिया पुलिस टीम द्वारा डेढ़ करोड़ का  1300  किलो अवैध गांजा पकड़ा गया। एक व्यक्ति गिरफ्तार।

 घटना में प्रयुक्त 03 वाहन बरामद।

 हण्डिया पुलिस टीम द्वारा डेढ़ करोड़ का  1300  किलो अवैध गांजा पकड़ा गया। एक व्यक्ति गिरफ्तार।

प्रयागराज। श्रीमान् पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  में थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमित त्रिपाठी उर्फ मुकुन्द पुत्र घनश्याम त्रिपाठी निवासी ग्राम चौरा बड़ेरा धाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को आज दिनांक-26.03.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौरा बड़ेरा मजरा बजहा मिश्रान के पास से 50 बोरियों में कुल 1300 किग्रा) अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रूपये/-), 01 इलेक्ट्रानिक तराजू व घटना में प्रयुक्त 03 चार-पहिया वाहन 1. टाटा एक्स गोल्ड वाहन सं0-UP 70 PT 3582, 2. स्कोडा कार वाहन सं0-LIP 70 HJ 0676 व 3. निशान किक्स कार वाहन सं०-UP 70 FW 0553 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु०अ०सं०-163/2025 धारा-18/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
 
पुलिस के अनुसार  दिनांक-25.03.2025 को समय करीब 23.30 बजे थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौर बड़ेरा निवासी घनश्याम त्रिपाठी के मकान के पीछे काफी मात्रा में अवैध गांजा मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई।  इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हण्डिया पुलिस  टीम के साथ मौके पर पहुंच कर उपरोक्त मकान का घेराब कर लिया  तथा सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया को सूचना देकर मौक पर बुलाया गया एवं घटना स्थल क निरीक्षण किया गया।
IMG_20250326_200536
उक्त घटनास्थल से अभियुक्त अमित त्रिपाठी उर्फ मुकुन्द उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया त मौके पर खड़े 03 चार-पहिया वाहनों व घर में बने गोदाम से 50 बोरियों में कुल 1300 कि0ग्रा0 अवैध गां (अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रूपये/-) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया मु0अ0सं0-163/2025 धारा-18/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत किया गया।
 
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि जावेद खान पुत्र नामालूम निवासी कोड़ापुट जन जनपद कोड़ापुट जयपोर उड़ीसा से गांजा लाकर हमें देता है, जिसे मैं अपने परिजनों व सहयोगियों के साथ मिल कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों से गांजा की तस्करी करते हैं तथा गांजा की तस्करी/ब्रिक्री वाले पैसों को आपस में बराबर बांट लेते है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel