बभनी सीएचसी महज रेफरल सेंटर बनकर रहा - युवा मंच

बभनी सीएचसी  महज रेफरल सेंटर बनकर रहा - युवा मंच

सीएम को ट्विट कर, डाक्टरों की नियुक्ति की उठाई मांग

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुविधापूर्ण बनाने, उसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति करने की मांग युवा मंच ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स पर ट्विट कर की है। 

युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य बभनी जैसे अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री और राज्यपाल , राष्ट्रपति का आगमन हुआ। यहीं पर आरएसएस का वनवासी कल्याण आश्रम भी है। इसके बावजूद इसके यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहद बुरा है।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

यहां पदों के अनुरूप विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं है और मात्र एक डॉक्टर के बदौलत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चलाया जा रहा है। पैरा मेडिकल स्टाफ की भी बेहद कमी है। हालत यह है कि बभनी सीएससी पर न्यूनतम जांच और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। वह महज रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। गर्भवती महिलाओं के प्रसव तक का काम वहां ठीक से नहीं हो पता है। परिणाम स्वरूप 150 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय तक जाते-जाते कई लोगों की जान चली जाती है।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

उन्होंने बताया कि बभनी क्षेत्र छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर है और छत्तीसगढ़ से लेकर बनारस तक के प्रमुख हाईवे का क्षेत्र है। जहां आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं। इसलिए इस क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुविधापूर्ण बनाना आम जनता की जिंदगी की हिफाजत के लिए बेहद जरूरी है।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

युवा मंच नेता ने कहा कि पिछले दिनों रोजगार अधिकार अभियान की टीम ने यहां के सीएचसी की दुर्दशा से सरकार को अवगत कराया था लेकिन दुखद है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel