सोनभद्र में तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन

तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सोनभद्र में तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन

शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन, स्लोगन के माध्यम से जनपद वासियों को किया गया जागरूक

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में ’’तम्बाकू निषेध दिवस’’ के अवसर पर समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सोनभद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण व कार्यालय आने वाले आम जनमानस द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जनपद वासियों को संदेश देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि तम्बाकू का सेवन सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। धूम्रपान का असर सिर्फ शरीर पर ही बुरा असर नहीं डालता बल्की, इससे मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

पूरे विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत तम्बाकू सेवन से होने वाली बिमारियों के कारण हो जाता है। तम्बाकू के इस्तेमाल से हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ें की बिमारी और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। युवाओं में धूम्रपान का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, बच्चों के बीच पापुलर टी०वी० और वेब शो में तम्बाकू वाले विजुअल्स में काफी वृद्धी हुई है जो अक्सर धूम्रपान को ग्लैमरस और कूल के रूप में दिखाते है, स्क्रीन पर धूम्रपान की तस्वीरें दिखाने पर युवाओं में स्मोकिंग करने की सम्भावना 03 गुना तक बढ़ जाती है।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि न धूम्रपान करें और न ही किसी को करने दें, अपने घर, आस-पड़ोस, परिचितों को धूम्रपान करने से रोकें तथा अपने घरों एवं कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त रखने में सहयोग करें। उन्होंने स्लोगन के माध्यम से भी जनपद वासियों को जागरूक किया।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel