सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड को लेकर अनपरा प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री के नाम अनपरा थाने में सौंपा ज्ञापन

अनपरा प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से की न्याय की मांग

सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड को लेकर अनपरा प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री के नाम अनपरा थाने में सौंपा ज्ञापन

अनपरा, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश है। इसी क्रम में, अनपरा प्रेस क्लब ने भी सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अनपरा थाने में एक ज्ञापन सौंपा और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रेस क्लब अनपरा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों को धमकाया जाता है और उनकी हत्याएं हो रही हैं।
 
प्रेस क्लब की मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएअनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह और वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी ने कहा कि पत्रकारों की हत्या से प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।ज्ञापन सौंपने के बाद, प्रेस क्लब के सदस्यों ने मृतक राघवेंद्र बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।इस अवसर पर जे.पी सिंह, संदीप यादव, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजयंत सिंह सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel