नारी प्रकृति का सर्वोत्तम वरदान: डी.ए.वी. स्कूल, अनपरा में महिला दिवस का भव्य आयोजन

नारी प्रकृति का सर्वोत्तम वरदान: डी.ए.वी. स्कूल, अनपरा में महिला दिवस का भव्य आयोजन

अजयंत सिंह (संवाददाता) 

अनपरा / सोनभद्र 

अनपरा नगर क्षेत्र में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की महिला कर्मियों के स्वागत में पुरुष सहकर्मियों द्वारा पुष्प वृष्टि की गई ! तत्पश्चात दीप प्रज्वलित किया गया और पुष्प गुच्छ भेंट किया गया । विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुधा सिंह तथा अन्य महिला सदस्यों ने केक काटा !

विद्यालय के संगीत शिक्षक तपन कुमार झा ने संगीत की मनोहारी धुन का इस तरह शमां बाँधा कि सभी श्रोता झूमने को विवश हो उठे ।जलपान के दौरान और उपरांत भी नारी के सम्मान और सृष्टि के आरम्भ से मानव समाज के लिए योगदान से संबंधित व्याख्यान विभिन्न शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए जाते रहे ! विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा एवं आकाश सिंह ने नारी की महानता पर अपने विचार प्रस्तुत किया ।

विद्यालय के वरिष्ठ और विशिष्ट शिक्षक राजेंद्र कुमार मिश्रा, कुनाल कुमार, तथा वसीम अख्तर खान ने महिलाओं की महानता से संबंधित अपनी भावनाओं को व्यक्त किया ! कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ 0 आशुतोष मिश्रा ने अपने सारगर्भित व्याख्यान के माध्यम से कहा कि विश्व का पुरुष समाज सदैव नारी आभारी रहेगा ! उन्होंने कहा कि नारी मानव सृष्टि के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम वरदान है ! इसे कभी भी नकारा नहीं जा सकता ।

नारी सौंदर्य, ममता, स्नेह और समर्पण की प्रतिमूर्ति होती है जिसकी समानता करना पुरुष के लिए कदापि संभव नहीं है । संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक आकाश ने किया ! महिला कर्मियों की तरफ से वरिष्ठ अध्यापिका सुधा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel