बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट

सांसद के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सीएस, डिप्टी सुपरिटेंडेंट से की शिकायत, डीसी को ट्वीट कर संज्ञान लेने का किया आग्रह

बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट

डायलिसिस के नियमों के विपरीत मरीजों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़: रंजन चौधरी।

हजारीबाग- हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में संचालित डीसीडीसी किडनी केयर के डायलिसिस यूनिट में नियमों को ताख पर रखते हुए डायलिसिस किया जा रहा है। पिछले करीब 5 महीने से यहां बिना डॉक्टर के यहां टेक्नीशियन डायलिसिस करते हैं। ऐसे में डॉक्टर की अनुपस्थिति में जरूरतमंद मरीजों का डायलिसिस किया जाना, उनका ब्लड चढ़ाया जाना और जरूरत के मुताबिक दवाई टेक्नीशियन द्वारा दिया जाना डायलिसिस के नियमों के विपरित मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा ही है। राज्यस्तरीय आउटसोर्स के तहत यहां डीसीडीसी किडनी केयर द्वारा डायलिसिस यूनिट का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाता है।
 
गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों का यहां लो इनकॉम सर्टिफिकेट के जरिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है। इस सेंटर का संचालन अगले सुबह से ही होता है ऐसे में आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण आयुष्मान भारत योजना के मरीजों को यहां डायलिसिस के लाभ के लिए लो इनकॉम सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना से संबंधित आयुष्मान मित्रों का काउंटर यहां 10 बजे के बाद ही खुलता है। जबकि यहां मरीज सुबह 7 बजे से ही डायलिसिस कराते हैं ।
 
हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में अवस्थित डीसीडीसी के डायलिसिस यूनिट में डॉक्टर नहीं होने के मामले को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के  सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने गंभीरता से उठाया है। रंजन चौधरी ने इस संबंध में डायलिसिस यूनिट के मैनेजर, जिले के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ.अजय कुमार सिंह से बात की और उनसे इस संबंध में शिकायत करते हुए जरूरतमंद मरीजों के हितार्थ डायलिसिस यूनिट में डॉक्टर बहाली कराने की दिशा में साकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।
 
सीएम एस.पी.सिंह ने कहा कि डीसीडीसी के साथ राज्यस्तरीय एमओयू है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ.अजय कुमार सिंह ने इस मामले की बेहद गंभीरता से लिया और तत्काल डायलिसिस यूनिट संचालन कर रहे कंपनी को इस संदर्भ में पत्र लिखने और यहां आयुष्मान भारत योजना का लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिल सके इसके लिए अहले सुबह से ही एक आयुष्मान मित्र को यहां बैठाने की दिशा में कारगर कदम जल्द उठाने की बात की। इधर सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को ट्वीट के माध्यम से इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उनसे जरूरतमंद मरीजों के हितार्थ संज्ञान लेने का आग्रह किया है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel