बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट
सांसद के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सीएस, डिप्टी सुपरिटेंडेंट से की शिकायत, डीसी को ट्वीट कर संज्ञान लेने का किया आग्रह
On
डायलिसिस के नियमों के विपरीत मरीजों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़: रंजन चौधरी।
हजारीबाग- हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में संचालित डीसीडीसी किडनी केयर के डायलिसिस यूनिट में नियमों को ताख पर रखते हुए डायलिसिस किया जा रहा है। पिछले करीब 5 महीने से यहां बिना डॉक्टर के यहां टेक्नीशियन डायलिसिस करते हैं। ऐसे में डॉक्टर की अनुपस्थिति में जरूरतमंद मरीजों का डायलिसिस किया जाना, उनका ब्लड चढ़ाया जाना और जरूरत के मुताबिक दवाई टेक्नीशियन द्वारा दिया जाना डायलिसिस के नियमों के विपरित मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा ही है। राज्यस्तरीय आउटसोर्स के तहत यहां डीसीडीसी किडनी केयर द्वारा डायलिसिस यूनिट का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाता है।
गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों का यहां लो इनकॉम सर्टिफिकेट के जरिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है। इस सेंटर का संचालन अगले सुबह से ही होता है ऐसे में आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण आयुष्मान भारत योजना के मरीजों को यहां डायलिसिस के लाभ के लिए लो इनकॉम सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना से संबंधित आयुष्मान मित्रों का काउंटर यहां 10 बजे के बाद ही खुलता है। जबकि यहां मरीज सुबह 7 बजे से ही डायलिसिस कराते हैं ।
हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में अवस्थित डीसीडीसी के डायलिसिस यूनिट में डॉक्टर नहीं होने के मामले को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने गंभीरता से उठाया है। रंजन चौधरी ने इस संबंध में डायलिसिस यूनिट के मैनेजर, जिले के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ.अजय कुमार सिंह से बात की और उनसे इस संबंध में शिकायत करते हुए जरूरतमंद मरीजों के हितार्थ डायलिसिस यूनिट में डॉक्टर बहाली कराने की दिशा में साकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।
सीएम एस.पी.सिंह ने कहा कि डीसीडीसी के साथ राज्यस्तरीय एमओयू है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ.अजय कुमार सिंह ने इस मामले की बेहद गंभीरता से लिया और तत्काल डायलिसिस यूनिट संचालन कर रहे कंपनी को इस संदर्भ में पत्र लिखने और यहां आयुष्मान भारत योजना का लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिल सके इसके लिए अहले सुबह से ही एक आयुष्मान मित्र को यहां बैठाने की दिशा में कारगर कदम जल्द उठाने की बात की। इधर सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को ट्वीट के माध्यम से इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उनसे जरूरतमंद मरीजों के हितार्थ संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 19:15:24
SSY: अगर आपके घर में एक छोटी बिटिया है और आप उसकी शिक्षा या शादी को लेकर चिंतित हैं, तो...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List