आगामी पर्वों शब-ए-बारात, संत रविदास जयंती एवं महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाना ज्ञानपुर व थाना चौरी द्वारा आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

आगामी पर्वों शब-ए-बारात, संत रविदास जयंती एवं महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाना ज्ञानपुर व थाना चौरी द्वारा आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

आगामी पर्वों- शब-ए-बारात, संत रविदास जयंती एवं महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज दिनांक-11.02.2025 को कोतवाली परिसर सुरियावा में  थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वाराविभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।  बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये।
 
उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दिया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं।
 
असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौक नगर पंचायत अध्यक्ष सुरियावां विनय चौरसिया व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरियावा अवधेश कुमार उमर पूर्व अध्यक्ष गोरेलाल कनौजिया प्रधान साडा छोटू प्रधान कैलाश यादव  प्रधान चंद्रेश यादव प्रधान बदलीपुर तथा काफी संख्या में विभिन्न संप्रदायों से लोग मौजूद रहे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel