जांच न दवा, सुविधा के दावों की निकली हवा

_ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में भर्ती पीलिया के मरीजों की बड़ी परेशानी

जांच न दवा, सुविधा के दावों की निकली हवा

धनपुरी। नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में  लगातार पीलिया के मामले सामने आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पीलिया जाँइडिस की जांच व दवाइयों की अनुपलब्धता के कारण डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची की दवाइयां मरीज को बाहर से लाना पड़ता है और जांच भी बाहर से करानी पड़ती है। अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं है। 
 
 स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि हर दिन लगभग 1हजार रुपए की दवाइयां बाहर मार्केट से खरीदना पड़ रहा है। वार्डों में पीलिया के पांव पसारने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पीलिया के टेस्ट की सुविधा, दवाइयां न होने से लोग और परेशानी हैं।
 
भर्ती मरीजों में कान्हा विश्वकर्मा 13 वर्ष वार्ड नंबर 5, निराज विश्वकर्मा 11 वर्ष वार्ड नंबर 5, अरहान 14 वर्ष वार्ड नंबर 17, माहिरा 12 वर्ष वार्ड नंबर 17, शाहिना परवीन 21 वर्ष वार्ड नंबर 18, रूमैजा मंसूरी 23 वर्ष वार्ड नंबर 13, मेहनाज मंसूरी 11 वर्ष 23 नंबर वार्ड, खुशी बर्मन, सोनाक्षी मरीजो के परिजनो ने बताया कि हम लोगों को चार-पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती होनेके बावजूद हर दिन बाहर से लगभग एक हजार की दवाई खरीदना पड़ रहा है। अभी तक में बताया जाता है कि 40 प्लस मरीजों की संख्या हो गई है। ठीक होते जा रहे हैं और नए आते जा रहे हैं।
 
मरीजो ने जिला स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि मरीज को पीलिया की दवाई उपलब्ध कराई जाए और पीलिया संबंधित पड़ताल कराई जाए जिससे वार्डों में नगर में पीलिया मुक्त हो सके। जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को पड़ताल करनी चाहिए कि आखिर पीलिया जौंडिस हैपेटाइटिस बी जैसे बिमारी मरीजों किन कारणों से हो रहा है, पानी, खाद्य पदार्थ से हो रहा जो संज्ञान में लेना चाहिए जिससे जल्द से जल्द रोक लगाया जा सके।
 
मरीज के परिजनों ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा जो पानी सप्लाई की जाती है वह काफी खराब है होती होते जिससे लोगों का स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel