गोरखपुर: देह व्यापार के मामले में रेशमा खान समेत 2 गिरफ्तार, भोली लड़कियों को फंसाकर कराया जाता था देह व्यापार

गोरखपुर: देह व्यापार के मामले में रेशमा खान समेत 2 गिरफ्तार, भोली लड़कियों को फंसाकर कराया जाता था देह व्यापार

गोरखपुर- गोरखपुर में देह व्यापार के मामले में संलिप्त रेशमा खान को 1 महीने की लुका छुपी के बाद आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह देह व्यापार के मामले में आरोपित है, 3 साल पहले यह मुख्य आरोपित अनुराग ओझा के संपर्क में आई थी। यह लोग इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट से भी लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसा लेते थे।
 
कैसे फंसाती थी लड़कियों को उसके बाद लड़कियों को मिलने के लिए बुलाया जाता था, रेशमा खान पार्टी करने के बहाने भोली-भाली लड़कियों को जेनिस बाटल हुक्का बार में लेकर आती थी और यहीं से शुरू होता था, मासूम लड़कियों को फंसा कर देह व्यापार के धंधे में धकेलने का काम।अलग-अलग बताती थी अपना नाम रेशमा खान इतनी शातिर थी कि लोगों को वह अपना नाम अलग-अलग बताती थी, किसी को अपना नाम रेश्मा तो किसी को मनीषा बताती थी देह व्यापार के मामले में यह भी मुख्य आरोपित है। रेशमा खान के साथ पकड़े गए 2 अन्य आरोपित श्रेय शुक्ला और मुस्कान जेनिस बाटल हुक्का बार और रेस्टोरेंट में देह व्यापार से जुड़े ग्राहक आने पर उनका स्वागत करते थे, इसके लिए उनको अच्छे पैसे दिए जाते थे।
 
दुष्कर्म मामले में आया था नाम
रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में 2 जनवरी को रेशमा खान का नाम पुलिस के सामने आया था, 31 जनवरी को किशोरी को रेशमा खान अपने साथ पार्टी करने के बहाने हुक्का बार लेकर गई थी। किशोरी के बयान के बाद मुख्य आरोपी रेशमा खान को पुलिस तलाश कर रही थी, उसके बाद से ही हुआ फरार चल रही थी कुछ दिन पहले पुलिस को उसकी लोकेशन प्रयागराज मिली थी, लेकिन उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था, किसी काम से वह गोरखपुर रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में आई हुई थी, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
 
दो अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार
रेशमा खान (22) को पुलिस ने रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि ये चिलुआताल थाना क्षेत्र के रहने वाली है। रेशमा से पूछताछ के बाद में पुलिस को 2 अन्य नाम का भी पता चला है जिसके बाद शिवपुर सहबाजगंज का रहने वाला श्रेय शुक्ला (22) व खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार ढोढरा पासी टोला मुस्कान (40) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
अनुराग ओझा की पत्नी भी गुनहगार
जीनस बोतल रेस्टोरेंट के संचालक अनिरुद्ध ओझा और फ्लाइंग होटल का मालिक अनुराग सिंह के खिलाफ बेतियाहाता में रहने वाली 1 युवती ने शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, किशोरी का कहना है उसे लगभग 6 महीने पहले पैसे की जरूरत थी, इसके बाद उसके एक जानने वाले ने हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा से मिलवाया था, इसके बाद युवती को बताया गया कि उसे हफ्ते में केवल 2 दिन फ्लाई इन होटल में काम करना है, यह बात सुनकर किशोरी काम करने के लिए तैयार हो गई।
 
उसके बाद अनुराग सिंह और अनुरोध ओझा ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए एक रात के ₹4000 देने की बात भी करते हैं और उसे व्यापार के धंधे में धकेल देते है। युवती के मना करने पर उसे डराया और धमकाया भी जाता था, उसे अलग-अलग लोगों के पास भेजा जाता था। युवती ने बताया कि इस काम में अनिरुद्ध ओझा की पत्नी भी शामिल थी, पुलिस ने इसकी की जांच शुरू कर दी है। 10 जनवरी को पुलिस ने छापा मार कर देह व्यापार मामले में लिफ्ट अनिरुद्ध ओझा, अनुराग सिंह समेत उसके के अन्य साथी को जेल भेज दिया है।
 
पुलिस ने कही ये बात
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया है कि किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मामले में रेशमा खान का नाम सामने आया था, तभी से वह फरार चल रही थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, उसे अब उसके 2 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस इस मामले में गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel