महा कुंभ में उमड़ पड़ी भीड़ पुलिस दिखी सजग-सतर्क।।

महा कुंभ में उमड़ पड़ी भीड़ पुलिस दिखी सजग-सतर्क।।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज ।
 
 
  महाकुम्भ मेला क्षेत्र में संगम तट पर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का स्नान और दान करने के लिए रेला उमड़ पड़ा है। तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती पर लाखों श्रद्धालु पावन संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगातार चले आ रहे हैं | 
 
इस दौरान आज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आस्था का जनसैलाब उमड पड़ा हैं जिधर भी नजर जा रही है श्रद्धालु/स्नानार्थी ही दिख रहे हैं। मेला क्षेत्र में दिन ढलने के साथ-साथ श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों के भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों/चौराहों/पार्किंग स्थलों/स्नान घाटों पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गए है एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की विभिन्न टीमें व्यवस्थापित की गई है।
 
पुलिस के जवानों द्वारा लगातार संगम सहित अन्य घाटों की निगरानी करते हुये सतर्कता बरती जा रही है। मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के माध्यम से लगातार अनुरोध किया जाता रहा कि मेला क्षेत्र में आने-जाने के लिए निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करें व सावधानी पूर्वक स्नान कर अपने गंतव्य को सकुशल वापस जाये | ।
 
इस दौरान लगातार मेला क्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक श्वैभव कृष्ण IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी IPS के द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों की कुशलता लेते हुए ड्यूटी पर उनके साथ मुस्तैद होकर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए | 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel