कोहरांए में एक ही रात मे तीन दुकानो का ताला काटकर चोरी एक में असफल प्रयास

कोहरांए में एक ही रात मे तीन दुकानो का ताला काटकर चोरी एक में असफल प्रयास

बस्ती। बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कोहराएं बाजार में शनिवार की रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला काट कर घटना को अंजाम दिया तथा एक दुकान में चोरी का असफल प्रयास रहा । इस घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है। हालाकि कस्बे में बडौदा यूपी बैंक भी है जिसकी सुरक्षा में रात्रि में पुलिस के जवानों की तैनाती भी रहती है। लेकिन इसके बाद भी चोर इतने बड़े हल्ला बोल थे कि उनको पुलिस का जरा भी खौफ नहीं था।
 
अर्थात इस घटना ने रात्रि के पुलिसिया गस्त की पोल खोल कर रख दी है।घटनाक्रम के अनुसार, पहली घटना पचौरा गांव निवासी राम छैल मौर्य कोहरांए बाजार में किराना स्टोर की दुकान चलाते हैं। शनिवार की रात दुकान बंद कर के अपने घर पचौरा चले गए थे। रात्रि में चोरों ने दुकान के शटर की कुंडी व ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया । सुबह आसपास के दुकानदारों ने देखा कि दुकान का शटर का ताला टूटा, व शटर खुला था किरना व्यवसायी रामछैल मौर्य को सूचना दी।
 
जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि गले में रखा 30 हजार रूपये  नगद तथा कुछ किरना के समान चोर चुरा ले गए थे। व्यवसायी रामछैल मौर्य ने पुलिस को सूचना दी। दूसरी घटना इसी बाजार के रामकुमार के किरना स्टोर की गिमटी की है चोरों ने गिमची का ताला काट कर गल्ले में रखे 7 हजार रूपये नगद तथा कुछ खाने पीने के सामान चुरा ले गए। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान  का ताला  टूटा देख दंग रह गये और पुलिस को सूचना दी।
 
तीसरी घटना इसी बाजार के रामप्रसाद पान मशाला की गिमटी का ताला तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। गल्ले में रखे 15 सौ रूपये नगदी तथा करीब 1हजार रूपये  का समान चोर चुरा ले गए। चौथी घटना में चोरों का असफल प्रयास रहा। हरैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार निवासी राहुल पाण्डेय कोहरांए बाजार में फैशन सेंटर के नाम से रेडीमेड की दुकान करते हैं। चोरों ने रात में दुकान का ताला काटने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। परशुरामपुर के थानेदार दिनेश चंद चौधरी का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel