76वें गणतंत्र दिवस पर करों प्रखंड में धूमधाम से हुआ झंडोत्तोलन 

76वें गणतंत्र दिवस पर करों प्रखंड में धूमधाम से हुआ झंडोत्तोलन 

करों, देवघर, झारखंड:- करों प्रखंड में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और गैरसरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज आन-बान-शान के साथ फहराया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सैंपू देवी ने झंडोत्तोलन कर देशभक्ति का संदेश दिया।
 
थाना परिसर में प्रभारी बिपिन कुमार ने झंडा फहराकर पुलिस बल के साथ तिरंगे को सलामी दी। पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रमिला देवी ने ध्वज फहराया, जबकि शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य शक्ति गोस्वामी और एसआर एकेडमी के हेडमास्टर अभिजित बल ने झंडोत्तोलन किया।
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. के.के. सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। भाजपा कार्यालय में दिलीप यादव और नेताजी सुभाष चौक पर आशीष आचार्य ने तिरंगे को सलामी दी। देउस्कर चौक पर निरंजन चंद्र ने और शांति निकेतन आवासीय विद्यालय में प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद चौधरी ने झंडा फहराया।
 
रैली निकालकर छात्रों ने दिया संदेश
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर कस्तूरबा बालिका विद्यालय, शिशु मंदिर और शांति निकेतन के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।
 
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य ललन सिंह, हिरालाल राय, अरविंद सिंह, ए.पी. सिंह, मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ अंसारी, हृषिकेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, दिलीप ओझा, संजीव चौधरी और मोहन मंडल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel