15 वर्षीय नाबालिग का फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव
अंबेडकरनगर। 15 वर्षीय नाबालिक लड़के का घर के अंदर फाँसी के फंदे से लटकता शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना टांडा कोतवाली अंतर्गत छोटी बाजार की है।
जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की भाँति खाना खाने के बाद रात में मृतक अंकित पुत्र स्वर्गीय कमलेश गुप्ता उम्र (15) वर्ष सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। मंगलवार की सुबह काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो, परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो दंग रह गये। अंकित का शव पंखे से साड़ी के सहारे लटक रहा था। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली टांडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिल पाएगी।
Comment List