संजीव-नी।

संजीव-नी।

कविता,
 
प्यारी मां तेरी जैसी l स्वरूपा नारी सर्वत्र पूजनीय)
पुरुषों को स्त्रियों का कृतज्ञ होना चाहियेl 
 
हर किसी की माँ हो, माँ हो मेरी जैसी,
हर नारी लगती प्यारी मुझे मां जैसीl
 
रोटी के इंतजाम में गई मां की बाट जोहता,
लौटती हर औरत लगती शाम उसे मां जैसी।
 
मां मेरी सलोनी रुक जाए तो चंदा जैसी,
माँ तो माँ है चल पड़े तो शीतल हवा जैसी।
 
वो मां है नीर समझ पी लेती
मेरे आंसू,
चिचिलाती धूप में माँ लगे घनी छांव जैसी।
 
कहां कहां खोजा मां छुप गई तू बादलों में,
ममता के हर स्नेह में खोजता छवि मां जैसी।
 
लौट आ अम्मा छुपा ले उसी ओढ़नी में,
ढूंढता हर मधुर पुकार में लोरी मां जैसी।
 
धन्य हुआ मैं मां तेरी जैसी अम्मा पाकर,
मिल जाए हर जनम दुलारी मां तेरे जैसी।
 
संजीव ठाकुर, 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel