Kushinagar : दुर्गा मूर्ति खंडित करने वाले 28 गिरफ्तार, पुलिस संरक्षण में पांच बाल अपचारी
On
कुशीनगर। पडरौना से रवीन्द्रनगर दुर्गाप्रतिमा ले जाते समय बीते सोमवार को कुछ लोगों द्वारा छावनी पडरौना तहसील गेट के पास उनके साथ मार-पीट, गाली-गलौज और अभद्रता किया गया। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी थी। त्वरित कार्यवाही करते हुए अब-तक कुल 28 अभियुक्त गिरफ्तार व 05 बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 690/2024 धारा 191(2)/191(3)/ 115(2)/125/ 352/298/ 109/310(1)317(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त हुए अन्य अभियुक्तो की वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यो से चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में मु0अ0सं0 690/2024 धारा 191(2)/191 (3)/ 115(2)/125/ 352/298/ 109/ 310(1)317(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है।
28 अभियुक्त गिरफ्तार व 05 बाल अपचारी संरक्षण में कुल 33
सेराज पुत्र मासूक उम्र 32 वर्ष, रमजान अली पुत्र जियाउद्दीन उम्र 35 वर्ष, नूर मोहम्मद पुत्र शब्बीर सा0 छावनी बाजार टोला उम्र 26 वर्ष सद्दाम पुत्र जियाउर्रहमान सा0 छावनी लाला टोला उम्र 18 वर्ष, सुल्तान पुत्र रियाज सा0 छावनी उम्र 18 वर्ष, दिलके आलम पुत्र मो0 दारा उम्र 21 वर्ष, समीर अली पुत्र आजाद उम्र 21 वर्ष, रियाजुद्दीन पुत्र सुब्बा उम्र 37 वर्ष, सिराजुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन सा0 मंगलपुर उम्र 18 वर्ष, शमशेर पुत्र हमीद सा0 छावनी उम्र करीब 40 वर्ष, रफीक अली पुत्र सैजुब अली उम्र 24 वर्ष, सरफुद्दीन पुत्र जानमोहम्मद मिंया सा0 पैकौलिया थाना सेमरा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 32 वर्ष, शमशेर पुत्र अजीज सा0 गनेशीपट्टी थाना रवीन्द्रनगर धूस उम्र 38 वर्ष, नजरूद्दीन पुत्र विक्कल सा0 छावनी उम्र 35 वर्ष, सलमान अली पुत्र नवीरसूल सा0 छावनी धोबी टोला उम्र 18 वर्ष फिरोज अहमद पुत्र गयासुद्दीन सा0 भिसवा सरकारी थाना रवीन्द्रनगर धूस, सुल्तान अली पुत्र आलमगीर सा0 गनेशी पट्टी थाना रवीन्द्रनगर धुस उम्र 24 वर्ष, फिरोज अहमद पुत्र नजीर अहमद सा0 भिसवा लाला थाना रवीन्द्रनगर धूस, उम्र 26 वर्ष, उमर अंसारी पुत्र खुर्शीद अहमद सा0 भिस्वा लाला, उम्र 20 वर्ष, मो0 नईम पुत्र स्व0 अदालत अली सा0 छावनी उम्र 45 वर्ष, मुल्लु उर्फ महफूज पुत्र सैजुब उर्फ साधू सा0 छावनी उम्र 18 वर्ष, मोनू उर्फ घिल्लू पुत्र ऐजुब अली सा0 छावनी उम्र 18 वर्ष, इकबाल पुत्र सत्तार सा0 छावनी उम्र 18 वर्ष, मो0 कैफ पुत्र सरताज सा0 छावनी उम्र 25 वर्ष, ताजू खातून पत्नी अख्तर अली सा0 छावनी, गुलफ्सा खातून पुत्री सरताज सा0 छावनी, शाहजहां पत्नी हसनैन सा0 छावनी, सुभवुल पत्नी गाजर सा0 छावनी, 05 बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में रखे गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पीली धातु, नगद बरामदग
02 अदद चैन पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद घडी काले रंग का प्रोटिव कम्पनी का, नगद रूपये कुल 6451 रूपये ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, सहायक निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ट उप निरीक्षक रविभूषण राय, उप निरीक्षक विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी, विवेक पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली, आकाश गिरी, संदीप यादव, आकाश सिंह, पुनीत वर्मा, मनोज वर्मा, रिजवान अहमद, अच्छेलाल, महिला उप निरीक्षक प्रिंसी पाण्डेय, प्रगति जायसवाल, चन्दा यादव थाना कोतवाली पडरौना की टीम शामिल।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें

Comment List