सांसद ने लघु सिंचाई मंत्री झारखण्ड सरकार को लिखा पत्र
मानगढ़ में लिफ्ट एरिगेशन से होगी सिंचाई की सुविधा : मनीष जायसवाल
On
चौपारण हजारीबाग झारखंड l बीते दिनों मानगढ़ के सैकड़ो ग्रामीणों ने सांसद मनीष जायसवाल से सिंचाई सुविधा के लिए बराकर नदी से लिफ्ट एरिगेशन की मांग की थी।। सांसद ने मांग को गंभीरता पूर्वक लेकर लघु सिंचाई मंत्री, झारखण्ड राज्य सरकार को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि ग्राम मानगढ़ से ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें इन्होंने लेढ़िया नदी से ग्राम ठुठी एवं मानगढ़ के किसानों के कृषि कार्य हेतु लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से सिंचाई कि सुविधा उपलब्ध कराने का जिक्र किया है।
योजना किसानों के हित में महत्वकांक्षी एवं लाभकारी साबीत होगी। सांसद ने कहा कि जल्द ही कार्य योजना की प्रसाशनिक स्वीकृति मिल जाएगी। मैंने सचिव से भी भेंट कर योजना स्वीकृति की मांग की है। योजना से ठूठी, मानगढ़, लोहड़ी, नगवां, बहेरा, पुरनाडीह, कोयली आदि गाँव को लाभ मिलेगा। शनिवार को सांसद मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने गाँव के दर्जनों व्यक्ति के साथ स्थल नीरीक्षण किया। पूर्व विधायक ने कहा कि लिफ्ट एरिगेशन से मानगढ़ में सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी।
मौके पर मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रंजीत सिंह, समिति सदस्य जनार्धन सिंह, भाजपा नेता मुकुन्द साव, रामस्वरुप पासवान, राजदेव यादव, राजेन्द्र चनद्रवंशी, पूर्व मुखीया प्रतिनिधि छोटु चनद्रवंशी, रेवा शंकर साव, पूर्व समिति सदस्य शम्भू दाँगी, महामंत्री कृष्णा साव, सुनील शेखर, आदित्य चौरसिया, गुरुदेव गुप्ता, देवेंद्र यादव, उपेन्द्र प्रजापति, उदय केशरी, अरविंद राणा, सीताराम ठाकुर, मनोज मिश्रा, रामचन्द्र राणा, दसरथ रजक, बच्चू राणा, राजकुमार भुइँया, इन्द्रदेव दाँगी, शिवकुमार यादव, ईश्वरी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रमुख केजरीवाल को जमानत दी,।
13 Sep 2024 16:20:08
ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात। जेपी सिंह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली बार गिरफ्तार होने के छह महीने बाद, मुख्यमंत्री...
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List