क्षेत्रीय विधायक ने चौपाल के माध्यम से लोगो की सुनी समस्याएं

क्षेत्रीय विधायक ने चौपाल के माध्यम से लोगो की सुनी समस्याएं

डलमऊ रायबरेली- स्थानीय विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजा अजय ने बीते दिन लालगंज क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए। वहीं विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव में पहुंचकर गांव वासियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना जहां लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधि के सामने रखा तथा इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश यादव के घर पहुंच कर विगत दिनों सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले पत्रकार पुत्र आयुष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और सोण्डासी गांव पहुंचकर सजन अवस्थी के यहां भी संवेदनाएं व्यक्त की।
 
इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव लोदीपुर उतरावां ,विजई का पूरवा, पूरे बारिन, पूरे नवल, डिहवा ,जगतपुर बिचकौरा,गडरियन का पुरवा, विभिन्न गांव में पहुंचकर ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी।वही इस दौरान लोदीपुर उतरावा  तथा गडेरियन का पुरवा गांव में जरूरतमंदों को आर्थिक मदद के साथ विकास कार्यों में बाधा बन रही समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए।
 
ग्रामीणों के द्वारा रखी गई जन समस्याओं को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए जल्द समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिया।विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं के निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत हूं।क्षेत्र की हर समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ रख रहा हूं।क्योंकि क्षेत्र का चौमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बच्चा सिंह भी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel