हिन्दू संगठनों ने काटा जमकर हंगामा, मचा हड़कंप

कार्रवाई के भरोसे पर शांत हुए लोग एसडीएम ने दिया आश्वासन 

हिन्दू संगठनों ने काटा जमकर हंगामा, मचा हड़कंप

गौवंशी शवों की बरामदगी

जनपद के सिधौली

क्षेत्र में कोनी घाट स्थित सरायन नदी में  दर्जनो गोवंशों के शव  उतारते हुए पाए गए हैं। घटना की सूचना पर इलाके में हंडकम्प मच गया।  सूचना पर पहुचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुचकर गोवंशों के शव फेकने वालो पर कारवाई की मांग करते हुए जम कर हंगामा काटा। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी एवं तहसीलदार विनोद कुमार सिंह द्वारा घटना की जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को कड़ी कार्रवाई की निर्देश दिए गए हैं। 

 


सोमवार को  सिधौली क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख़ मार्ग स्थित कोनीघाट  पुल के पास सरांय नदी में  दर्जनो की संख्या में गोवंशों के शव उतारते हुए देखे गए। ग्रामीणों के अनुसार  बीते तीन दिनों में ही इतने शव कही से बह कर आ गए और नदी में फंस कर रुक गए जो  सोमवार  देर शाम  तक फंसे हुए थे। मामले की सूचना पर एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा तत्काल जिम्मेदारों  को अवगत करवाते हुए कार्रवाई की बात कही गई।

 

ग्रामीणों ने बताया  कि आस पास जब तेज दुर्गंध उठने लगी तो  उन लोगो को  इसकी जानकारी हुई ।  वही गोवंशों के दर्जनों शव कहां से बह कर आये इसकी कोई भी जानकारी नही दे पाया।  तहसीलदार  विनोद कुमार कोतवाली  प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुच गया ।

 

वही विहिप नेता बच्चे प्रसाद बाजपेई,आदित्य त्रिपाठी, राममोहन शुक्ला,अतुल तिवारी,रामगोपाल मिश्र आदि मौके पर पहुंचकर  दोषियों पर  कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन  और नारे बाजी करने लगे ।  देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व   हिन्दू समाज के लोग एकत्र हो गये।

 

कार्रवाई में देरी होते देख विहिप के  कार्यकर्ता  भड़क उठे और सिधौली मिश्रिख़ मार्ग पर जाम लगते हुए नारेबाजी करने लगे अधिकारियों के समझाने पर कार्यकर्ताओं ने रास्ता बहाल किया इस सम्बंध में पशु चिकित्सा अधिकारी  उमेश कुमार ने बताया कि एसडीएम सहित प्रशासन मौके पर मौजूद हैं गोवंशों के शव नदी से बाहर निकलवाकर उचित कार्रवाई की जायेगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel