हिन्दू संगठनों ने काटा जमकर हंगामा, मचा हड़कंप
कार्रवाई के भरोसे पर शांत हुए लोग एसडीएम ने दिया आश्वासन
गौवंशी शवों की बरामदगी
जनपद के सिधौली
सोमवार को सिधौली क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख़ मार्ग स्थित कोनीघाट पुल के पास सरांय नदी में दर्जनो की संख्या में गोवंशों के शव उतारते हुए देखे गए। ग्रामीणों के अनुसार बीते तीन दिनों में ही इतने शव कही से बह कर आ गए और नदी में फंस कर रुक गए जो सोमवार देर शाम तक फंसे हुए थे। मामले की सूचना पर एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा तत्काल जिम्मेदारों को अवगत करवाते हुए कार्रवाई की बात कही गई।
ग्रामीणों ने बताया कि आस पास जब तेज दुर्गंध उठने लगी तो उन लोगो को इसकी जानकारी हुई । वही गोवंशों के दर्जनों शव कहां से बह कर आये इसकी कोई भी जानकारी नही दे पाया। तहसीलदार विनोद कुमार कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुच गया ।
वही विहिप नेता बच्चे प्रसाद बाजपेई,आदित्य त्रिपाठी, राममोहन शुक्ला,अतुल तिवारी,रामगोपाल मिश्र आदि मौके पर पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन और नारे बाजी करने लगे । देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व हिन्दू समाज के लोग एकत्र हो गये।
कार्रवाई में देरी होते देख विहिप के कार्यकर्ता भड़क उठे और सिधौली मिश्रिख़ मार्ग पर जाम लगते हुए नारेबाजी करने लगे अधिकारियों के समझाने पर कार्यकर्ताओं ने रास्ता बहाल किया इस सम्बंध में पशु चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि एसडीएम सहित प्रशासन मौके पर मौजूद हैं गोवंशों के शव नदी से बाहर निकलवाकर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Comment List