रथ पर विराजित कर निकाली गई प्रतिमाओ की शोभायात्रा
On
स्वतंत्र प्रभात
महमूदाबाद-सीतापुर। प्राचीन श्री संकटा देवी धाम में बने छह नये मंदिरों में प्राणप्रतिष्ठत होने वाली देव प्रतिमाओं को वैदिक विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन व आरती के पश्चात् भ्रमण के लिए जब रथों पर विराजित कर नगर में निकाला गया तो सडकों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दर्जनों स्थानों से भक्तों ने पुष्पवर्षा करने के साथ आरती कर देव प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन किया। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा प्रमुख मंदिरों से होती हुयी नगर के मुख्य मार्ग से निकली गई।
एतिहासिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त अंबीर-गुलाल उड़ाते हुए ‘मां संकटा मइया की जय, जय श्री राम, सहित अन्य देवी देवताओं के जयकारों से वातावरण गूंजायमान करते हुए बैंडबाजों पर थिरकते हुए चल रहे थे। रविवार की सुबह 11 बजे मां संकटा देवी धाम में नवनिर्मित छह मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली मां पीताम्बरा, पंचमुखी हनुमान, नवग्रह, शनिदेव, बाबा खाटूश्याम, श्री बांके बिहारी व भगवान लक्ष्मी-नारायण की मूर्तियों का वैदिक विधान से पूजन-अर्चन पुरोहित अखिलेश शास्त्री ने अपने सहयोगियों के साथ यजमान आरके वाजपेयी, किरन वाजपेयी, आंजनेय आशीष वाजपेयी, ऋतुजा वाजपेयी, आरजे वर्मा, सुशीला वर्मा, शशांक वर्मा, शिवानी वर्मा, चंद्रकांत रस्तोगी, रिचा रस्तोगी, शशिकांत रस्तोगी, सोनम रस्तोगी, पीयूष वर्मा, ज्योति वर्मा, प्रवीण अग्रवाल, सारिका अग्रवाल के कर कमलों से सम्पन्न कराया। वैदिक विधान के पश्चात् रथ पर विराजमान सभी देव प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया।
मां संकटा देवी धाम से शुरू हुई शोभा यात्रा में डीजे, बैंडबाजे की धुन पर सैकड़ों युवा अंबीर-गुलाल उड़ाते हुए जयकारों से वातावरण गूंजायमान करते हुए थिरकते चल रहे थे। शोभायात्रा एसबीआई बैंक, तहसील, चिकमंडी, बजाजा चौराहा होते हुए रामकुंड चौराहा, पैंतेपुर रोड, मोतीपुर चौराहा, ठाकुरपुर, बाबा परमहंस धाम, बन्नी, कोतवाली रोड, बस स्टाप, बजाजा बाजार, अमीरगंज होकर मंदिर पहुंची।
यहां भक्तों ने सभी प्रतिमाओं को भव्य यज्ञशाला में स्थापित कर पूजन-अर्चन किया। शोभायात्रा के दौरान विधानसभा कुर्सी के विधायक साकें्रद प्रताप वर्मा, मां संकटा देवी धाम समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, कृष्ण कुमार गुप्त, आनंद जायसवाल, शिवदास पुरवार, अशोक नाग, सोनी जायसवाल, ज्ञानेंद्र गुप्त, सरोज शुक्ल, वागीश दिनकर, एकता पांडेय, दुर्गेश रानी, प्राची दीक्षित, ज्ञानेश मिश्र, कृतार्थ मिश्र, विशाल गुप्त सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
सुरक्षा के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन, सीओ दिनेश शुक्ल, कोतवाल अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। शोभायात्रा वाले सभी मार्गों कर साफ-सफाई वा चूने का छिड़काव पालिका द्वारा कराया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें

Comment List