एसडीएम कामिनी ठाकुर ने समझाए नीति निर्देशक तत्व

एसडीएम कामिनी ठाकुर ने समझाए नीति निर्देशक तत्व

स्वतंत्र प्रभात। मध्यप्रदेश।

हेमेन्द्र क्षीरसागर। ब्यूरो बालाघाट।

एसडीएम वारासिवनी कामिनी ठाकुर ने बालाघाट  में 26 जून को नीति निर्देशक तत्व पर शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय पर सुबह 8 बजे से लेक्चर‌‌ दिया। डीपीएसपी‌ का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 36 से 51 में विस्तार से किया गया है। इस दौरान  प्राचार्य महाविद्यालय डॉ. गोविंद सिरसाटे, विकास हमर सम्मान निःशुल्क के सहायक संचालक बलराम प्रजापति और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। 

IMG-20230626-WA0470

IPS Navjot Simi: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IPS अफसर, दूसरे प्रयास में मिली सफलता  Read More IPS Navjot Simi: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IPS अफसर, दूसरे प्रयास में मिली सफलता

समाज के कल्याण के लिए कार्य करते है

एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर ने कहा कि राज्य के नीति निदेशक तत्व समाज के कल्याण के लिए कार्य करते है। उन्होंने कहा कि नीति निर्देशक तत्व राज्य को सामाजिक कल्याण के लिए नीति बनाने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि डीपीएसपी के माध्यम से जनकल्याण के लिए सामाजिक व्यवस्था को बढ़ावा देना, समान न्याय एवं निशुल्क कानूनी सहायता, पंचायतों का संगठन,

IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी Read More IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी

न्यायोचित और मानवीय कार्य दशाओं तथा मातृत्व सहायता के लिए प्रावधान, समान कार्य के लिए समान वेतन, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन तथा वन्यजीवों की सुरक्षा, स्मारकों, राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन आदि कार्य करने में मददगार है। एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर ने राज्य के नीति निदेशक तत्वों के महत्त्व पर भी चर्चा की तथा मौलिक अधिकार और राज्य के नीति निदेशक तत्वों में अंतर भी बताया।

Success Story: 33 बार फेल, फिर भी नहीं मानी हार: हिंदी मीडियम से पढ़े आदित्य कुमार बने IPS अफसर Read More Success Story: 33 बार फेल, फिर भी नहीं मानी हार: हिंदी मीडियम से पढ़े आदित्य कुमार बने IPS अफसर

संभावित कुछ प्रश्नों पर भी चर्चा की

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर  परीक्षित भारती के सहयोग से  यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज निरंतर संचालित हो रही है। जैसा कि सभी को पता है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 22 फरवरी 2023 को "विकास हमर सम्मान" निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ भव्य समारोह में किया गया ।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel