चौराहे पर भारी जलजमाव आम आदमी परेशान
स्थाई निवासियों की माने तो थोड़ी भी बारिश से यहां पर जलजमाव हो जाता है क्योंकि यहां पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है।
रामनगर -बाराबंकी।
जी हां बताते चलें कि लालपुर चौराहे से दशवंतपुर रामपुर मथुरा रेउसा को जाने वाले मार्ग पर बरसात की पहली बारिश मे ही ढाई से तीन फीट तक ऊंचा जलभराव लगभग 40 मीटर दूर तक बना हुआ है जिससे आसपास के दुकानदारों व निवासियों सहित राहगीरों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चौराहे पर अतिक्रमण से लोगों का निकलना दूभर है। बताते चलें कि इस तराई क्षेत्र के लोगों का इसी मार्ग से सीतापुर , रामपुर मथुरा महमूदाबाद ,रेउसा लखीमपुर आने जाने का रास्ता भी यही है।
स्थाई निवासियों की माने तो थोड़ी भी बारिश से यहां पर जलजमाव हो जाता है क्योंकि यहां पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने रामनगर सपा विधायक/ पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई के प्रतिनिधि लल्लन वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मार्ग के मरम्मत व जल निकासी के लिए कुछ महीने पूर्व लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया था
Read More FasTag Annual Pass: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब बिना रुकावट साल भर करें 200 टोल क्रॉसिंगकिंतु विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के कारण मार्ग सही नहीं कराया गया ,यदि दोनों तरफ जल निकासी की व्यवस्था करके उस सडक को ऊँचा करके बनाया जाए तो लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकता है ,शीघ्र ही इस संदर्भ में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन से मिलकर इस समस्या के निराकरण हेतु लिखित रूप से कहा जायेगा ।

Comment List