प्रधान सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच अधिकारियों के सामने शिकायतकर्ता से की थी अभद्रता

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के बकचुना गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने शिकायतकर्ता से अभद्रता करना ग्राम प्रधान एवं उनके अन्य साथियों को महंगा पड़ गया है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित तीन के विरुद्ध खंडासा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताते चलें कि खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बकचुना के ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध गांव के ही समाजसेवी उमेश कुमार तिवारी द्वारा शपथ पत्र देकर भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी। जिस पर जिला कृषि सुरक्षा अधिकारी व लोक निर्माण के ए ई की संयुक्त जांच कमेटी गठित की गई थी। बीते बुधवार को जिला कृषि सुरक्षा अधिकारी व लोक निर्माण के एई द्वारा ग्राम सभा बकचुना का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता उमेश कुमार तिवारी को ग्राम प्रधान राजेश यादव व उनके भाई कृष्ण कुमार यादव तथा प्रधान के भतीजे राजू यादव के द्वारा जमकर अभद्रता करते हुए बदसलूकी की गई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिस पर उमेश कुमार तिवारी पुत्र श्री कृष्ण कुमार तिवारी के द्वारा खंडासा थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विपक्षी गण दबंग किस्म का आदमी है और आए दिन गाली गलौज व फौजदारी की धमकी देते रहते हैं। जिससे उनका पूरा परिवार काफी भयभीत है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP