बिना कनेक्शन के ही आ गया बिजली का बिल

₹8036 का विद्युत बिल भुगतान करने के लिए दिया गया  तो उसके होस उड़ गए

 

डलमऊ रायबरेली

ना विद्युत कनेक्शन का आवेदन और ना ही जली बिजली फिर भी भुगतान के लिए ₹8000 का विद्युत बिल मिलते ही घबरा गया गरीब दंपति शिकायत के लिए पहुंचा तहसील तो अधिकारी के ना होने पर बैरंग लौटना पड़ा तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर निराकरण कराने का इंतजार कर रहा है गरीब दंपत्ति 

 डलमऊ कस्बे के मोहल्ला टिकैत गंज निवासी भोलई पुत्र पुर्विदीन अपनी पत्नी के साथ झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहता है और मजदूरी से किसी तरह जीवन यापन कर रहा है सोमवार को विद्युत विभाग  के कर्मचारी द्वारा जब वृद्ध भोलई को ₹8036 का विद्युत बिल भुगतान करने के लिए दिया गया

 तो उसके होस उड़ गए तहसील पहुंचे वृद्ध दंपत्ति ने आपबीती बताते हुए बताया कि अब तक उसने किसी प्रकार के विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया और ना ही घर में किसी प्रकार का विद्युत कनेक्शन है किसी तरह मोमबत्ती या लालटेन के सहारे जीवन बसर कर रहे हैं और मजदूरी से अपना पेट पाल रहे हैं 

विद्युत उपकेंद्र डलमऊ के अवर अभियंता संजय भारती ने बताया कि इस प्रकार की समस्याओं की जानकारी नहीं है और यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए निराकरण कराया जाएगा

About The Author: Swatantra Prabhat Desk