राहुल ब्रिक फील्ड के मुंसी पप्पू ने किया 20 लाख गमन, केस दर्ज

राहुल ब्रिक फील्ड के मुंसी पप्पू ने किया 20 लाख गमन, केस दर्ज

 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। 


एक ईंट भट्ठे के मुंसी ने भट्ठा मालिक की न मौजूदगी में लगभग 20 लाख रुपये का गमन कर दूसरे भट्ठे पर करने लगा काम, ईट भट्ठा मालिक की शिकायत पर दर्ज हुआ केस।

मामला लोनीकटरा थाना की चंद कदमो की दूरी पर राहुल ब्रिक फील्ड है। जिस पर मुंसी के पद पर काम कर रहे राजकिशोर उर्फ पप्पू पुत्र ननकाउ निवासी हुसैनाबाद। राहुल ब्रिक फील्ड के मैनेजर संतोष वर्मा निवासी इस्माइल नगर पोस्ट नगराम लखनऊ ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि उक्त मुंसी हमारे भट्टे पर काम कर रहा था इसी मुंसी के भरोसे ईट भट्टे का सारा काम था ईटा बेचना पैसा लाना लेबर का हिसाब करना इत्यादि काम इन्हीं के भरोसे छोड़ कर मैं गंगागंज में मेडिकल स्टोर चलाता था 

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

ज्यादातर टाइम वही देता था। भट्ठे पर कभी कदार आता था। उसी का फायदा उठाकर मुंशी व इनके रिश्तेदार राम बहादुर पुत्र रामपाल निवासी अखैयापुर थाना लोनी कटरा ने मिलकर हमारे भट्टे से बिक्री हुए ईद की धनराशि लगभग 20 लाख रुपए गमन कर लिया। जिसकी जानकारी होने पर पूछताछ की गई तो मुंशी द्वारा 20 लाख रुपए की हेराफेरी कबूल की गई और वापस देने का भी आश्वासन दिया

कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत Read More कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत

 जिसकी लिखा पढ़ी स्टाम्प पेपर पर क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों के समक्ष बैठकर हुई। जिसमें से 5 लाख वापस भी किया गया। बाकी के 15 लाख न देने पड़े। जिससे मुंसी द्वारा ईट भट्ठा पर आकर मालिक से मारपीट भी किया गया। और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही कुछ क्षेत्रीय भू माफियाओ के बल पर। आपको बता दे कि घटना की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक कर चुका है। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। 

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला


न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ केस

पीड़ित उक्त घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक की लेकिन उसे न्याय ना मिला तब जाकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश के बाद लोनी कटरा पुलिस ने आखिर कार गमन करने वाले मुंशी राजकिशोर उर्फ पप्पू व सहयोगी राजबहादुर पुत्र रामपाल के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट हुई है।
वही सूत्रों के मुताबिक जानकारी में मिला कि मुंसी पप्पू द्वारा कहा जा रहा है कि भट्ठा मालिक को 15 लाख नही देंगे। भले ही हमे पुलिस को देकर फाइनल रिपोर्ट लगवानी पड़े।

वही इस सम्बंध में लोनीकटरा के तेज तर्रार थाना निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। सत्यता के आधार पर कार्यवाही तय है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel