मेजबान रूद्रपुर ने पड़रौना को 3-1 से दी करारी शिकस्त

फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

   रूद्रपुर,देवरिया। फुटबॉल के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में मेजबान एकलब्य फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर रूद्रपुर के खिलाड़ियों ने सिटी क्लब पड़रौना को 3-1 के स्कोर से करारी शिकस्त देकर शिल्ड पर कब्जा कर लिया। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य सराहनीय है । सतासी इण्टरमीडिएट कॉलेज रूद्रपुर के मैदान में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एकलब्य फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर रूद्रपुर के लिए पहले हाफटाइम के अंतिम क्षणों में 12 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी मनीष ने पहला गोल दागकर रूद्रपुर को 1-0 की बढ़त दिला दी । मध्यांतर के बाद भी रूद्रपुर के खिलाड़ियों ने दबदबा कायम रखा । हाफटाइम के 15 वें मिनट में रूद्रपुर के कोच हीरा निषाद ने एक गोल मारकर रूद्रपुर को 2-0 की बढ़त दिला दी ।  कुछ ही क्षण बाद पड़रौना को पेनाल्टी शूट मिल गया और 2 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी गयासुद्दीन एक गोल करने में सफल हो गया । मैच समाप्ति के अंतिम क्षणों में रूद्रपुर के 10 नम्बर के खिलाड़ी इमरान ने बेहतरीन तरीके से सबको चकमा देते हुए एक गोल मारकर मैच को निर्णायक मोड़ पर ला दिया । अंततः एकलव्य फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने 3-1 के स्कोर से खिताब पर कब्जा जमा लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पड़रौना के खिलाड़ी रिंकू को व मैन ऑफ द सीरीज रूद्रपुर के खिलाड़ी इमरान को दिया गया । निर्णायक की भूमिका बेतिया बिहार के विकास कुमार, विश्वजीत व कुशीनगर के मुस्तकीम अली ने निभाई । संचालन व कमेंट्री का कार्य तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया । अध्यक्ष सज्जाद अली ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, राणाप्रताप सिंह, कोच हीरालाल निषाद, शिव जायसवाल, युवा भाजपा नेता राजू गुप्ता, गौतम शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजेन्द्र नारायण सिंह, उद्धव गुप्ता, यादव महासभा देवरिया के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव,अजीत कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP