राजा ऐसा हो जो करे मां,बहन और सज्जन की रक्षा: गडकरी
35 सौ करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास 2 का लोकार्पण
महोबा- सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी ने कहा कि बुन्देलखण्ड और महाराष्ट्र का बहुत पुराना रिश्ता रहा है और दोनों के बीच दोस्ती की नींव 17 वीं शताब्दी में रखी गयी थी। जब महाराजा छत्रसाल और छत्रपति शिवाजी के बीच दोस्ती की इबारत लिखी गयी थी और यह इबारत आज भी अमर है। उन्होंने कहा कि राजा ऐसा होना चाहिये जिसमें मां, बहन, सज्जन रक्षा महसूस करे, अन्याय करने वालांे को उखाड़ फेंकने का उसमें माददा होना चाहिये और भाजपा सरकार में यही हो रहा है, भाजपा अपने इसी मूल मन्त्र के सहारे गरीब, कमजोर, असहाय मजदूरों के लिये निरंतर काम कर रही है। यहां 35 सौ करोड़ रूपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के मौके पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
इसके अलावा उन्होंने मच से बुन्देलखण्ड के लिये अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की और बताया कि आने वाले समय में बुन्देलखण्ड में इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद रोजगार के अवसर पैदा होंगे और यहां के नौजवानों को रोजगार के लिये अब यहां, वहां भटकना नही पड़ेगा, इसके अलावा उन्होंने बुन्देलखण्ड के सांसदों की सभी मांगों को पूरा करते हुये उन्हें मंजूर भी कर लिया है।

Comment List