आईएचआईपी की रिपोर्टिंग में देरी करने को लेकर डीईओ को सीएमओ ने लगाई फटकार
ससमय रिपोर्टिंग करने को लेकर सीएमओ ऑफिस सभागार में आयोजित हुई थी बैठक
On
स्वतंत्र प्रभात
लखीमपुर खीरी। आईएचआईपी कार्यक्रम के अंतर्गत तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर और जिला स्तरीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में सीएमओ ऑफिस सभागार में हुई इसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे आईडीएसपी के अंतर्गत संचालित आईएच आईपी एंट्रीग्रटेट हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफार्म के अंतर्गत होने वाली रिपोर्टिंग में देरी को लेकर कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय एवं ब्लाक स्तर पर तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर की एक बैठक सीएमओ ऑफिस सभागार में आयोजित हुई।
जिसमें सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों सहित डाटा एंट्री ऑपरेटर को अपनी रिपोर्टिंग को सही और ससमय करने के निर्देश दिए गए इस दौरान उन्होंने सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को आईएचआईपी के अंतर्गत आउटब्रेक की सूचना देरी से देने को लेकर सभी की फटकार लगाई उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अचानक बीमारी फैलने की सूचना अन्य माध्यमों से विभागीय अधिकारियों तक पहुंचती है।
जबकि जिले सहित हर ब्लॉक पर आईएच आईपी के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर तैनात है भविष्य में ऐसा होने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी इसके बाद उन्होंने फार्म पी एल व एस की रिपोर्टिंग को लेकर सभी को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि फॉर्म पी के अंतर्गत ओपीडी केसेस जो संक्रमित बीमारियों के आते हैं उनकी रिपोर्ट समय फीड करना सुनिश्चित करें वही फॉर्म एल के अंतर्गत संक्रमित बीमारियों की जो भी जांच लैब में हो रही हैं उनकी रिपोर्टिंग भी समय से फीड करना सुनिश्चित करें इसी के साथ फार्म एस जो सब सेंटर की रिपोर्टिंग के लिए बनाए गए हैं।
इनकी रिपोर्टिंग एएनएम और सीएचओ द्वारा की जानी है इनकी रिपोर्टिंग भी समय से फीड की जाए साथ ही अन्य विभागीय रिपोर्टिंग को भी समय से और 100 प्रतिशत फीड किया जाए अभी तक तमाम रिपोर्ट जो ब्लॉक स्तर से प्राप्त हो रही हैं उनमें हर बार देरी होती है इस बात की पुनरावृत्ति दोबारा होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने बिना सूचना अनुपस्थित रहे।
पलिया डाटा एंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर अनिल गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालजी पासी डीएमओ शैलेंद्र श्रीवास्तव आईडीएसपी से डॉक्टर पूनम सिंह डाटा मैनेजर रवि श्रीवास्तव डीईओ आलोक और पाथ संस्था कोऑर्डिनेटर अमरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List