एथलेटिक्स में गांधी स्मारक के नाम रहा पहला दिन

एथलेटिक्स में गांधी स्मारक के नाम रहा पहला दिन


स्वतंत्र प्रभात 
टांडा अंबेडकर नगर।माध्यमिक शिक्षा विभाग,अम्बेडकर नगर के तत्वावधान और नोडल सचिव कप्तानसिंह के संयोजकत्व में आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के पहले दिन ओवरआल गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा।जिम्नास्टिक व दौड़ की ज्यादातर प्रतियोगिताओं में यहां के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन के बदौलत सभी का मन मोह लिया।
  ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में आयोजित द्विदिवसीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आज पहला दिन था।

जिसमें 100 मी दौड़ सीनियर बालक वर्ग में गांधी स्मारक के विकास चौबे प्रथम,भरतपुर के राम अनुज द्वितीय तथा चंडी प्रसाद के शिवकेश तृतीय स्थान पर रहे।जबकि 100 मी सीनियर बालिका वर्ग में सभी तीनों स्थानों पर गांधी स्मारक का कब्जा रहा।इस दौड़ में अंतिमा राजभर प्रथम,नाजिया बानो द्वितीय व सोनाली मौर्य क्रमशः तृतीय स्थान पर रहीं।इसीक्रम में 100 जूनियर बालक वर्ग में गांधी स्मारक के सूरज निषाद प्रथम, भरतपुर के शाह आलम द्वितीय और गांधी स्मारक के ही विक्रम तृतीय स्थान पर रहे।

जबकि बालिकाओं के वर्ग में गांधी स्मारक की अन्नू,गरिमा व खुशी क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।इतना ही नहीं सब जूनियर वर्ग में भी तीनों स्थानों पर गांधी स्मारक का कब्जा रहा।
  इसीप्रकार 200 मी सीनियर बालक वर्ग में गांधी स्मारक के विकास चौबे प्रथम, भरतपुर के राम अनुज द्वितीय व चंडी प्रसाद के पवन वर्मा तृतीय,जूनियर वर्ग में चंडी प्रसाद के लक्ष्मण निषाद प्रथम,भरतपुर के शाह आलम द्वितीय तथा गांधी स्मारक के शनि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

ध्यातव्य है कि सब जूनियर वर्ग में सभी तीनों स्थानों पर यहां भी गांधी स्मारक के क्रमशः विवेक गौंड, अभिषेक चौबे व अमित मौर्य रहे।बालिकाओं के 200 मी सीनियर जूनियर व सब जूनियर संवर्गों में सभी तीनों स्थान गांधी स्मारक के ही नाम रहे।यहां की बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गदगद हो प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को सम्मानित करने की घोषणा की।
  आज सम्पन्न हुई 400 मी सीनियर,जूनियर व सब जूनियर संवर्गों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग 400 मी में चंडी प्रसाद के शिवकेश मिश्र व अभिषेक मौर्य क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे ।जबकि जूनियर वर्ग में भरतपुर के हरिकिशन वर्मा प्रथम व सब जूनियर वर्ग में गांधी स्मारक के विवेश गौंड अव्वल रहे।400 मी बालिका संवर्ग की सभी दौड़ों में गांधी स्मारक की छात्राएं विजेता रहीं।इसीक्रम में आज 800 मी,600 मी,1500 मी व 3000 मी की विभिन्न दौड़ों में भी गांधी स्मारक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी जगह पक्की की।


  इससे पूर्व आज की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बाकायदा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष संयोजक प्रधानाचार्य द्वारा पूजन व पुष्पार्चन तथा श्री उदयराज मिश्र के स्वस्ति वाचन के साथ समारोह पूर्वक किया गया।जिसमें रेफरी का दायित्व व्यायाम शिक्षक शशिमोलि तिवारी,राघवेंद्र कुमार व अखिलेश सिंह तथा टाइम कीपर अमरनाथ पांडेय,मार्शल के रूप शिक्षक संतोष सिंह,ओम प्रकाश सिंह,सुभाषचंद्र राम,राणा प्रताप सिंह,संगणक के रूप में जियालाल व संचालक का दायित्व शिक्षक प्रतिनिधि उदयराज मिश्र तथा राजेश मिश्र ने बखूबी निभाया।इस अवसर पर शिक्षिका रेखा,प्रियंका चौरसिया,मंजू सिंह,रीना सिंह,खुशबू मौर्य,नीतू सिंह सहित पूरे विद्यालय ने प्रशंसनीय योगदान दिया।प्रतियोगिताएं 18 अक्टूबर को भी बदस्तूर जारी रहेंगीं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel