राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची द्वारा जारी की गई मतदान तिथि एवं समय सारणी

राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची द्वारा जारी की गई मतदान तिथि एवं समय सारणी


झारखण्ड:-


राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची द्वारा जारी की गई मतदान की तिथि एवं समय सारणी। पहले चरण घाटशिला अनुमंडल के संबंधित प्रखंड घाटशिला, मुसाबनी ,गुड़ाबांधा, डुमरिया  14/05/2022 प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक । 

दूसरे चरण में धालभूमगढ़, बहरागोड़ा,चाकुलिया 19/05/2022 प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक । जमशेदपुर अनुमंडल अंतर्गत संबंधित प्रखंड पोटका, पटमदा, बोड़ाम का 24/05/2022 प्रातः 7:00 बजे से अपराह्ण 3:00 बजे तक । 

चौथे चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई का मतदान होगा जो 27/05/2022 प्रातः 7:00 बजे से अपराह्ण 3:00 बजे तक होगा। मतदान में मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं होने पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान पत्र का प्रयोग कर मतदान कर सकते हैं । 

1) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र ।
2) मतदान तंत्र द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची ।
3) पासपोर्ट।
4) ड्राइविंग लाइसेंस।
5) राज्य/ केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र  के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र।
 6) बैंक /डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक।
7) आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)।
8) आधार कार्ड ।
9) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर)।
10) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत  फोटोयुक्त जॉब कार्ड।
11) फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना ( स्मार्ट कार्ड)।
12) फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज। इन दस्तावेजों का प्रयोग मतदाता मतदान के दौरान अपने पहचान पत्र के तौर पर कर सकते हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat