डीएम और एसएसपी ने मुंडेरा में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

डीएम और एसएसपी ने मुंडेरा में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण


स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज ब्यूरो।

प्रयागराज जनपद में 27 फरवरी को सकुशल कराने के बाद अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है ।

प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज पूरे लाव लश्कर के साथ मतगणना स्थल मंडी समिति मुंडेरा मैं जाकर निरीक्षण किया और मत गड़ना स्थान को देखा ।वाहनों की पार्किंग कहां होगी पानी पीने की समस्या ना हो तथा मतगणना में लगे कर्मचारियों के लिए कोई असुविधा ना हो आदि विषयों पर विचार-विमर्श करके दोनों उच्चाधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के लिए संबंधित को आदेश दिया। 

 यहां यह बता दें कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और वर्तमान जिला अधिकारी बहुत ही तेज तर्रार और कर्मठ अधिकारी माने जाते हैं चुनाव में अभी तक जिला और पुलिस प्रशासन पर व्यवस्था में किसी भी दल ने उंगली नहीं उठाई अब मतगणना की पारदर्शिता इनके लिए चुनौती है

About The Author: Swatantra Prabhat