मतदाता सूची से गायब हुए हजारों नाम, सांसद हरीश द्विवेदी ने जताई आपत्ति

मतदाता सूची से गायब हुए हजारों नाम, सांसद हरीश द्विवेदी ने जताई आपत्ति

बस्ती। 

बस्ती जिले के भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती में संपन्न हुए छठवें चरण के मतदान की सूची को लेकर जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। सांसद ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर वोटरों का नाम काटे जाने को गंभीरता से लिया है।

  प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि वोटरों को प्रभावित करने की दृष्टि से साजिश के तहत सरकारी मशीनरी के द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाताओं का नाम सूची से गायब कर दिया गया। कहा कि जिले के हर बूथ पर सैकड़ों मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। जिससे लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया गया है। 

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने तथा अधिक मतदान के लिए व्यापक प्रोत्साहन करने का अभियान चलाया। किंतु बस्ती में निर्वाचन कार्यालय की लापरवाही के चलते हजारों लोग मतदान से वंचित रह गए।

About The Author: Swatantra Prabhat