वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में प्रयोग किये जाने वाले भारी तथा हल्के

 उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में निराला प्रेक्षागृह में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस विभाग द्वारा प्रयोग किये जाने वाली वाहनों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित मानक के अनुरूप सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट बढ़ाये जाने एवं बूथों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु उप जिलाधिकारियों को पुनरीक्षण एवं परीक्षण कर पुनः निर्धारण करने के लिये निर्देशित किया गया।  

एक वाहन पर एक ही सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। चुनाव कार्य में पुलिस विभाग द्वारा प्रयोग की जाने वाली वाहनों की माँग को सम्मिलित करते हुए भारी एवं हल्के वाहनों की सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को भी निर्देशित किया गया।

 यह भी निर्देशित किया गया कि अपर जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संयुक्त रूप से बैठक कर उन्नाव जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों एवं संचालकों को अपने वाहनों को चुनाव से पूर्व ठीक कराकर स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित करें

ताकि सभी स्कूल वाहनों का विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रयोग किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह नगर मजिस्ट्रेट विजेता अपर पुलिस अधीक्षक समस्त उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat