विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने शुरू कर दी तैयारियां

विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने शुरू कर दी तैयारियां

मौदहा(हमीरपुर)- आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में गुरुवार को कस्बे में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव ने कांग्रेसी नेताओं से बातचीत कर जनता से संवाद किया।और सपा, बसपा और भाजपा तीनों प्रमुख दलों पर निशाना साधते हुए आगामी विधानसभा चुनावों और नगरपालिका

मौदहा(हमीरपुर)-

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में गुरुवार को कस्बे में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव ने कांग्रेसी नेताओं से बातचीत कर जनता से संवाद किया।और सपा, बसपा और भाजपा तीनों प्रमुख दलों पर निशाना साधते हुए आगामी विधानसभा चुनावों और नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस को जिताने की बात कही।

कस्बे के अल्पसंख्यक कांग्रेसी नेता सलीम अहमद के कार्यालय में गुरुवार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र ठाकुर और प्रदेश सचिव मनोज पटेल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की जिनका पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र ठाकुर ने लोगों से कांग्रेस के प्रति नाराजगी को लेकर बातचीत की और नाराजगी का कारण पूछते हुए उनके सवालों का जवाब दिया।साथ कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सलीम अहमद ने अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोडने की बात कही,साथ ही बताया कि सपा, बसपा, और बीजेपी की मिलीभगत से प्रदेश की जनता पर अत्याचार हो रहे हैं और यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रही मायावती पर निशाना साधते हुए जो दलित मनीषा बाल्मीकि के लिए एक शब्द नहीं बोल सकती है वह दलित नेता या दलित हितैषी नहीं हो सकती हैं।इतना ही नहीं सपा नेता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अल्पसंख्यक हितैषी आजम खान और अल्पसंख्यक विरोधी कानून पर चुप है वह मुसलमानों के हमदर्द कैसे बन रहे हैं।

अल्पसंख्यक नेता यही नहीं रुके और बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नौ सौ से अधिक ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी हैं और उन्हें न्याय नहीं मिला है क्योंकि बीजेपी की सरकार में किसी को भी सम्मान नहीं मिल रहा है।और कोरोना महामारी के दौर में गरीब, मजदूर, किसान सभी परेशान हैं सरकार द्वारा गरीबों को राशन और साधन उपलब्ध नहीं करा पाना देश का दुर्भाग्य है इसलिए अगर हमें देश को बचाना है तो एक बार पुनः कांग्रेस की सरकार बनाना होगा।

वहीं नगर अध्यक्ष इस्लाम उददीन ने सरकार पर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों और नगरपालिका के चुनावों में कांग्रेंस का परचम लहराया जायेगा।जबकि अब्दुल सत्तार ने एन.एस.यू.आई.सहित अन्य स्टूडेंट्स संगठनो को मजबूत करने की बात कही।इस दौरान अकरम हुसैन,हाजी वहाज उददीन,सूलतान अहमद,मुशीर खान,फुरकान,वहीद उददीन,चन्द्र प्रकाश,विकास कश्यप इनाम कुरेशी,दिनेश गुप्ता सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel