कुमार सानू के स्वर में  वेब सीरीज ‘समझौता’ का गाना रिकॉर्ड 

कुमार सानू के स्वर में  वेब सीरीज ‘समझौता’ का गाना रिकॉर्ड 

श्री दुर्गा एंटरटेनमेंट की नवीतम वेब सीरीज ‘समझौता’ के लिए पिछले दिनों अंधेरी(वेस्ट) मुम्बई स्थित सना म्यूजिक वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में कुमार सानू के स्वर में एक गाना रिकॉर्ड किया गया। नवाब आरज़ू द्वारा लिखे गए इस गीत को संगीतकार दुर्गा नटराज ने संगीत से सजाया है। तन्मय सेनगुप्ता के निर्देशन में बन रही इस

श्री दुर्गा एंटरटेनमेंट की नवीतम वेब सीरीज ‘समझौता’ के लिए पिछले दिनों अंधेरी(वेस्ट) मुम्बई स्थित सना म्यूजिक वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में कुमार सानू के स्वर में एक गाना रिकॉर्ड किया गया। नवाब आरज़ू द्वारा लिखे गए इस गीत को संगीतकार दुर्गा नटराज ने संगीत से सजाया है।
तन्मय सेनगुप्ता के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज के निर्माता जितेंद्र कुमार तिवारी कार्यकारी निर्माता दीपक शर्मा, डी ओ पी थंबन के. और एडिटर मनोज सांकल हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग मनाली,देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में की जाएगी।
कुमार सानू के स्वर में  वेब सीरीज ‘समझौता’ का गाना रिकॉर्ड 
नवोदित केशव अरोड़ा और जसलीन मथारू के अलावा समर कात्यान, सपना चौहान, फरहीन प्रभाकर, शिल्पा गांधी, गोनी सागू, डिम्पल बगरोय, अनिता भगत, रेबेका बेन, महिप्रीत, सुखपाल सिंह, एग्नेश शर्मा, संजीव दीवान, आई पी शवने, मान सिंह मीना और योगी राज की इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका है।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel