करंट की चपेट में आने से तीन मवेशियो की मौत

बाबागंज बहराइच। सहाबा सब स्टेशन अंतर्गत ग्राम निधिनगर संकल्पा में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से तीन बेजुबान मवेशियों


स्वतंत्र प्रभात 
 

बाबागंज बहराइच। सहाबा सब स्टेशन अंतर्गत ग्राम निधिनगर संकल्पा में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से तीन बेजुबान मवेशियों की जान चली गई। घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक दो भैसे जगदीश यादव पुत्र आत्माराम व एक भैंसा राम गोपाल पुत्र प्रेमी के मवेशी पोल में करंट उतरने से हादसा बताया जा रहा है। घटना इतनी भयावह थी। की ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने बताया है कि सहाबा सब स्टेशन में बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी। बावजूद, कोई भी कर्मचारी पोल में उतर रहे करंट को सही करने गांव नहीं

पहुंचा जिसका खामियाजा मवेशियों को जान देकर चुकानी पड़ी। पीड़ितों ने बेजुबानों के मौत के जिम्मेदार बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। क्षेत्रीय लेखपाल मनीष वर्मा ने बताया है की सूचना मिली है मौके पर पहुंचकर जरुरी कार्यवाही की जाएगी। जे. ई. सहाबा सी. डी. गुप्ता ने बताया है कि अगर मुझे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलेगी तो जो भी  मुआवजा बनेगा विभाग से दिलाया जायेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है  ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है 
स्वतंत्र प्रभात  खालिस्तानी नेता की हत्या को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगल कर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने ही...

Online Channel