साप्ताहिक मंगल बाजार खोलने के लिए व्यापारियों व अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

साप्ताहिक मंगल बाजार खोलने के लिए व्यापारियों व अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

साप्ताहिक मंगल बाजार खोलने के लिए व्यापारियों व अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


 फतेहपुर-बाराबंकी।

 कस्बा फतेहपुर में लगने वाली ऐतिहासिक सप्ताहिक मंगल बाज़ार (सट्टी बाज़ार)को पुनःआरंभ करने को लेकर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष नसीम गुड्डू के नेतृत्व में अनेक दुकानदार, व्यापारी व अधिवक्ताओ ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इससे यहां रोजी रोटी कमाने वाले छोटे छोटे व्यापारियों का रोजगार सीजन के समय में प्रभावित हो रहा है।

   मालूम हो कि फ़तेहपुर की सट्टी बाज़ार लगभग पिछले 50 वर्षों से लगती चली आ रही है। जो कि मंगल बाजार के नाम से प्रसिद्ध है, जिसका अपना एक इतिहास है, अब जब अनलाक  होने के बाद जिले के तमाम प्रतिष्ठानों से प्रतिबंध का दायरा समाप्त कर दिया है। वहीं शादी व होली जैसे प्रमुख त्योहारों के समय भी बाजार न खुलने से तहसील क्षेत्र का मध्यमवर्गीय व्यापारी परेशान है। विगत समय में कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी थी. परंतु अब स्थिति सामान्य होने के उपरांत भी बाजार बंद है

 जबकि शासन की तरफ़ से चुनावी सभा, रैलियों आदि पर छूट दे दी गई है। इस बात से दुकानदार, व्यापारी वर्ग सहित आम लोगों में काफी रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में सपा पार्टी के नगर अध्यक्ष नसीम गुड्डू ने कहा कि उक्त बाज़ार से बहुत से लोगों का रोज़गार चलता है वही ग़रीब मज़दूर को रोज़गार भी मिलता है जिससे उनकी रोज़ी-रोटी चलती है 

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

वही इस बाज़ार में उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों से व्यापारी अपना व्यापार करने आते हैं. और दूरदराज़ से महिला पुरुष व युवा आकर सट्टी बाजार मे ख़रीदारी करते हुए रोजमर्रा में उपयोग होने वाले सामान की खरीदारी करते है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बाजार पर रोक के कारण ग़रीब मज़दूर के सामने जीविका का संकट बढ़ता  जा रहा है इसलिए अनेक व्यापारी दुकानदार व अधिवक्ता गणों ने उक्त मंगल बाज़ार को पुनः चालू करने का प्रशासन से अनुरोध किया है।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel