विधायक ने रखा पांच साल के कार्यकाल का लेखा जोखा
बस्ती जिले में कप्तानगंज नगर पंचायत स्थित सेवासदन कार्यालय पर मंगलवार को विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रेस वार्ता किया। उन्होंने लोगों से चुनाव में सहयोग मांगा और पांच सालों का लेखा-जोखा रखा।
बस्ती ।बस्ती जिले में कप्तानगंज नगर पंचायत स्थित सेवासदन कार्यालय पर मंगलवार को विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रेस वार्ता किया। उन्होंने लोगों से चुनाव में सहयोग मांगा और पांच सालों का लेखा-जोखा रखा। विधायक ने कहा कि इस बार चुनाव के बाद यदि अवसर मिला तो विधानसभा को आर्दश बनाने पर जोर दिया जाएगा।बताया कि यदि चुनाव में जीत हुई तो दुबौलिया, गौर व हलुआ बाजार को नगर पंचायत का दिलाने का काम किया जाएगा। क्षेत्र में संस्कृत विश्वविद्यालय, नेचुरोपैथी संस्थान और एक महिला महाविद्यालय की स्थापना कराई जाएगी। युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए पेपर मिल भी स्थापित किया जाएगा।
बताया कि उनके प्रयास से भौखरी में 930 करोड़ की लागत से ट्रांसमिशन उपकेंद्र, 50 गाँवों का विद्युतीकरण, 218 करोड़ की लागत सड़कों का निर्माण, कप्तानगंज को नगर पंचायत और बभनान को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाया। बताया कि चिलमा में 40 लाख की लागत से पशु अस्पताल, 86 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भुइला ताल, बड़ोखर मंदिर, तिलकपुर मंदिर, बाबा राम निहाल दास की कुटिया, झूंगी नाथ, भारीनाथ, बलुआ समय, बारह छत्तर शिव मंदिर, परमहंस कुटी, खैरीओझा स्थित श्रीराम मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया गया। कोठवा व तिलकपुर में मल्टीपरपज हाल बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। सिंचाई के लिए 124 करोड़ से 16 परियोजनाएं शुरू कराया। जिससे कटरिया-चांदपुर वसैफाबाद तटबंध का निर्माण कराया गया। विधानसभा क्षेत्र में आठ राजकीय नलकूपों की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि पांच सालों में विधानसभा को विकास की मुख्य धारा में लाने का काम किया गया। अब आदर्श विधानसभा बनाने के लिए पांच साल की और जरूरत है। मौके पर विधानसभा प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी मौजूद रहे।

Comment List