उद्योग व्यापार मंडल ने तहसील में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

 जिससे मंडी अधिकारी व कर्मचारी व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया है


 शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने आज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें बताया गया कि प्रदेश सरकार ने मंडी समिति द्वारा स्थापित मंडी से बाहर व्यापार करने वाले गल्ला दाल दलहन किराना लकड़ी आदि का थोक व्यापार कर रहा है ।सरकार द्वारा मंडी शुल्क फिर से लागू कर दिया है ।

 जिससे मंडी अधिकारी व कर्मचारी व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया है ।व्यापारियों ने मंडी शुल्क पुनः लागू किए जाने का विरोध  किया है और उनमें भारी आक्रोश है ।इसको देखते हुए आज एक दर्जन से अधिक व्यापारी नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय जलालाबाद पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रेमपाल सिंह ,कमलेश गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, अवधेश गुप्ता ,वेद प्रकाश, संतोष गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, विजय कुमार मिश्रा एवं विजेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

नवविवाहिता का कमरे के कुंडे से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जलालाबा- शाहजहांपुर ।क्षेत्र के ग्राम चौखुटिया में नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर लिंटर में लगे कुंडे से शव लटका मिला  जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल कमल सिंह और नायब तहसीलदार जगमोहन जोशी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।राजू कुशवाहा निवासी नयागांव थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की

उसने अपनी पुत्री वंदना की शादी वर्ष 2019 में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर हिन्दू रीतिरिवाज के साथ जलालाबाद के गांव चौखुटिया निवासी प्रदीप कुशवाहा पुत्र रामरहीश कुशवाहा के साथ की थी।शादी के बाद से पुत्री के ससुराल बाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने आये दिन पुत्री के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

कई बार पुत्री ने इसकी शिकायत भी की जिसको लेकर पुत्री वंदना के ससुरालियों से बातचीत भी की गई लेकिन उससे कोई हल नही निकला।मंगलवार को गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी पुत्री को ससुराल बालों ने मारकर लटका दिया है।

मौके पर पहुंचे वंदना के परिजनों के पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।पुलिस ने मृतक के पिता राजू कुशवाहा की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।कोतवाल कमल सिंह ने बताया कि मृतक लड़की के पिता की तहरीर पर प्रदीप कुशवाहा पुत्र रामरहीश,रामरहीश पुत्र बाबू सिंह,विमला पत्नी रामरहीश,सुमिरिनी पुत्री रामरहीश,रुचि पुत्री चिरौंजी निवासी ग्राम चौखुटिया के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।

About The Author: Swatantra Prabhat